अगर आप भी अपने रिटायरमेंट प्लान के लिए किसी अच्छी स्कीम की तलाश में हैं तो आप अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) में निवेश कर सकते हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही अटल पेंशन योजना लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। आइए जानते हैं कि आप अटल पेंशन योजना ( APY Pension Scheme ) में कैसे निवेश कर सकते हैं।
रोजाना 7 रुपये की सेविंग
अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) के तहत नागरिकों को 60 साल की उम्र में पेंशन की सुविधा दी जाती है। यह भारत में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों पर केंद्रित एक पेंशन योजना है, जिसे पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा विनियमित किया जाता है। इस योजना ( APY Pension Scheme ) के तहत लाभार्थी को 1,000- 5000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाती है। पेंशन की राशि लाभार्थी द्वारा योजना में किए गए योगदान के आधार पर तय की जाती है।
यह अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) में सरकार खुद गारंटीड पेंशन की गारंटी देती है। इस योजना में आप सिर्फ कुछ रुपये जमा करके अपने रिटायरमेंट के बाद हर महीने 5000 रुपये की पेंशन पा सकते हैं। आप एपीवाय स्कीम में ( APY Pension Scheme ) में रोजाना सिर्फ 7 रुपये बचाकर अपने रिटायरमेंट के बाद हर महीने 5000 रुपये की पेंशन पा सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी गणना के बारे में।
Atal Pension Yojana से कैसे जुड़ें?
योजना ( APY Pension Scheme ) से जुड़ने की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल है। APY से जुड़ने के लिए आप किसी भी पोस्ट ऑफिस, प्रमुख सरकारी या निजी बैंकों में जाकर खाता खुलवा सकते हैं। इसके अलावा आप eNPS पोर्टल के जरिए ऑनलाइन भी अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) खाता खुलवा सकते हैं। नए नियमों के तहत आयकरदाता इस योजना से नहीं जुड़ सकते हैं।
APY Pension Scheme में रोजाना 7 रुपये की सेविंग
आपको बता दें कि अटल पेंशन योजना ( APY Pension Scheme ) से पेंशन पाने के लिए आपको कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा। इस योजना में 18 से 40 साल की उम्र का व्यक्ति निवेश कर सकता है। अगर आप 18 साल की उम्र से रोजाना 7 रुपये बचाते हैं तो आपको हर महीने 210 रुपये की बचत होगी।
ऐसे में योजना में निवेश करके आप 60 साल की उम्र के बाद 500 रुपये की पेंशन पा सकेंगे। हर महीने 1000 रुपये की पेंशन पाने के लिए आपको हर महीने 42 रुपये की बचत करनी होगी।
Atal Pension Yojana में इस साल हुए 56 लाख नामांकन
अटल पेंशन योजना ( APY Pension Scheme ) ने 9 साल पूरे कर लिए हैं। योजना के दसवें साल में पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने मंगलवार को सकल पंजीकरण के आंकड़ों की जानकारी दी है।
PFRDA द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अब तक 7 करोड़ लोग अटल पेंशन योजना ( APY Pension Scheme ) से जुड़ चुके हैं। इस अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) के तहत वर्ष 2024-25 में अब तक 56 लाख से अधिक नामांकन हो चुके हैं।