बॉलीवुड के रोमांटिक गानों ने जहां दिल जीत लिया है, वहीं भोजपुरी सिनेमा जिंदगी के हर रंग को अपने अनूठे अंदाज में पेश करता है। मस्ती, धमाल और डांस के साथ-साथ भोजपुरी गानों में वो गहराई भी होती है.
जो आंखों में आंसू ला देती है। ऐसा ही एक गाना है 2015 में आई फिल्म ‘जानम’ का ‘दुश्मन बना जमाना’। इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 8 सालों में इसे यूट्यूब पर 5.9 करोड़ से ज्यादा बार देखा और सुना जा चुका है।
फिल्म ‘जानम’ और गाने के पीछे की कहानी
अजय कुमार झा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जानम’ में खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी मुख्य भूमिका में हैं। गाने में खेसारी के साथ खूबसूरत हीरोइन रानी चटर्जी हैं।
‘दुश्मन बना जमाना’ एक दुख भरा गाना है। खेसारी गम में डूबे नजर आ रहे हैं, उनकी आंखों में आंसू हैं। वो शराब पीकर अपना गम भुलाने की कोशिश कर रहे हैं,
लेकिन रानी चटर्जी की चाहत उन्हें सता रही है। गाते हुए वे कहते हैं कि ये दुनिया दुश्मन बन बैठी है, ऐसे में दीवाने के जीने से क्या फायदा!
दिल को छू लेने वाले इस गाने के बोल प्यारेलाल यादव ने लिखे हैं. संगीत अवनीश झा घुंघरू ने दिया है. फिल्म में खेसारीलाल यादव और रानी चटर्जी के अलावा विराज भट्ट और पूनम दुबे भी अहम भूमिका में हैं. गाना ही नहीं, बल्कि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.