अयोध्या में 22 जनवरी 2024 की तारीख इतिहास में याद राखी जाएगी।आज रामलला अपने स्थायी मंदिर में विराजमान होने जा रहे है।मूर्ति पहले ही गर्भगृह में पहुंच गई है लेकिन प्राण प्रतिष्ठा आज यानि 22 जनवरी को होने जा रहा है।देश में ही नहीं विदेशो में भी रामलला के अयोध्या आगमन की धूम देखि जा रही है।विदेशो में भारतीय अपने प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर में विराजमान होने वाले ऐतिहासिक पल के साक्षी बन सकेंगे।राम जन्मभूमि प्राण – प्रतिष्ठा कार्यक्रम अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के फेमस टाइम स्कावयर पर भी दिखाया जाएगा।खबरों के अनुसार अमेरिका के हर शहर में रामम मंदिर उद्धघाटन कार्यक्रम का टेलीकास्ट किया जाएगा।
US में राम मंदिर कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट
खबरों के अनुसार न्यूयॉर्क के मैनहटन में जगह जगह बड़ी स्क्रीन लगाई गई है।यहाँ पर भी राम मंदिर उद्धघाटन का लाइव टेलीकास्ट दिखाया जाएगा।अमेरिका में हिन्दुस्थानियों की बड़ी आबादी है।अमेरिका ही नहीं नेपाल ,कनाडा के साथ दुनिया के बाकि देश,जगह बड़ी संख्या में भारतीयों की आबादी है ,वहा राम मंदिर कार्यक्रम का टेलीकास्ट जाएगा।
अमेरिका के टेक्सास में श्री राम फाउंडेशन के कपिल शर्मा के कहा की 500 वर्षो के इंतजार के बाद अयोध्या धाम में भगवान राम के मंदिर का निर्माण दुनिया भर के हिन्दुओ के लिए आस्था और उत्स्व का एक जरुरी दिन है।श्री सीता राम फाउंडेशन ने ह्यूस्टन में अपने मंदिर में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया है।उनका कहना है की उत्सव की शुरुआत सुंदरकांड से होगी,जिसके बाद नृत्य ,गायन और संगीत के संस्कृति कार्यक्रम होंगे। इसके बाद हवन और भगवान राम का पट्टाभिषेक होगा,जिसका समापन भगवान राम की शोभा यात्रा और प्रसाद के साथ होगा।
मारीशस में भी होगा रामलला का स्वागत
राम मंदिर समारोह के महत्व को देखते हुए मॉरीशस सरकार ने 22 जनवरी को सार्वजानिक सेवा में कार्यरत हिन्दू अधिकारियों के लिए दो घंटे के विशेष अवकाश की घोषणा की है।इस कदम का उद्देश्य उनका अयोध्या में श्री राम लाला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर होने वाले स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेना सम्भव बनता है।