आज के समय वह जमाना गया जब कम माइलेज वाली कारें लोगों के लिए सिरदर्द बनी होती है आज के समय में कारें पहले से काफी ज्यादा फ्यूल एफिसिएंट हो चुकीं है और गाड़ियां अच्छे खासे माइलेज के साथ में आती है और एक किफायती कार में भी अच्छा इंजन परफॉर्मेंस होना भी बेहद जरूरी है, मार्केट में एक से बढ़कर एक गाड़ियां आ गयी है, अब पेट्रोल गाड़ियों में भी ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाने लगा कि जिससे वह अच्छा खासा माइलेज देती है, यह मैलिक के मामले में सीएनजी गाड़ियों से भी आगे निकल गयी है।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा
मारुती सुजुकी की ग्रैंड विटारा पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट में लांच किया गया है इसके माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट में
19.38 kmpl और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट में 27.97 kmpl तक माइलेज दिया गया है।
टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर
टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर कार ग्रैंड विटारा की तरह ही दिखती है इस मिड साइज एसयूवी को माइल्ड और स्ट्रांग इंजन के साथ में पेश किया गया है यह कार 27.97 kmpl तक माइलेज देती है।
होंडा सिटी हाइब्रिड
इस लिस्ट में तीसरी कार भी एक हाइब्रिड कार है, होंडा सिटी हाइब्रिड में 1.5 लीटर का पेट्रोल हाइब्रिड इंजन मिलता है जो एक लीटर फ्यूल में 27.13 kmpl तक की माइलेज देता है, यह कंपनी इस कार को स्टैंडर्ड पेट्रोल वैरिएंट के साथ में आती है।
मारुति सुजुकी वैगन आर
मारुति सुजुकी वैगन आर में भी फ्यूल एफिसिएंट इंजन दिया गया है, यह कार अपने माइलेज के वजह से ही ज्यादा बिकती है, वैगन आर के पेट्रोल मॉडल में 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज मिल जाती है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो के 10
मारुती सुजुकी की सबसे सस्ती कार ऑल्टो के10 के पेट्रोल वैरिएंट की माइलेज 24.9 किमी पति लीटर तक है इसमें 1.0 लीटर का के-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है।