Cow Farming: 20 से 25 लीटर दूध देने वाली गाय की ये शानदार नस्ल किसानों को कराएगी ताबड़तोड़ कमाई, गिनते-गिनते थक जायेंगे नोट…
Cow Farming
यदि आप भी पशुपालन के माध्यम से बहुत ही अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी नस्ल की गाय के बारे में बताएंगे जो गाय की नस्लों में सबसे ज्यादा अच्छी और पहले नंबर वाली गाय माने जाते हैं। इसका पालन करके आप भी रातों-रात मालामाल हो जाएंगे। आपको बहुत कम समय में करोड़ों का मालिक बना देगी। इससे आपको बहुत ही तगड़ा मुनाफा होने वाला है क्योंकि बाजार में उसके दूध की डिमांड पर बहुत ही तेजी से की जाती है। हर कोई किसान इसका पालन करना चाहता है जिससे वहां अपनी खेती-बाड़ी के साथ-साथ पशुपालन से भी बहुत ही तगड़ा मुनाफा कमा पाए।
कैसे करें इस गाय का पालन ?
दोस्तों ये गाय का पालन करना बहुत ही सरल होता है इसे ज्यादातर ठंडी तथा साफ जगह में रखना होता है। इस गाय के कान लंबे तथा बड़े होते है ये गाय सफेद , लाल या भूरे रंग के धब्बों मे दिखाई देती है इस गाय का गला ढीला ढाला तथा लटकी हुई खाल के साथ में होता है। इस गाय का वजन 386 KG होता है। इसकी ऊंचाई 120 cm तक होती है। इस नस्ल के नर गिर गाय का वजन 550 KG और ऊंचाई 137 CM तक होती है। जिससे इन गायों की पहचान करना काफी ज्यादा आसान है ये गाय आपको काफी तरगड़ा प्रॉफिट कराएगी।
कितना होगा किसानों को मुनाफा
पशुपालकों के लिए इस गाय का पालन करना बहुत ही खास माना जाता है क्योंकि ये ज्यादा से ज्यादा दूध उत्पादन में सहायक होती है ये गाय रोज 20 से 25 लीटर दूध देती है जिससे बहुत ही अच्छा मुनाफा होता है। इसके दूध की डिमांड भी बाजार में बहुत ही ज्यादा होती है। दोस्तों ये भारत की पहले नंबर की गाय है जिसका दूध बहुत ही अच्छा माना जाता है, इसलिए यदि आपने इसका पालन कर लिया तो आपको भी काफी तगड़ा प्रॉफिट कमाने को मिलेगा।