DA Hike Date Check : सितंबर 2024 में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और खुशखबरी आने वाली है ! यूपीएस के बाद इस महीने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में बढ़ोतरी का भी फायदा मिलने वाला है ! ऐसी उम्मीद है कि सरकार सितंबर के तीसरे सप्ताह में 3-4 प्रतिशत डीए बढ़ाने की घोषणा कर सकती है !
DA Hike Date Check
सरकार सितंबर के तीसरे हफ्ते में महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में 3-4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी ! 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन यह 4 प्रतिशत भी हो सकती है ! सूत्रों के मुताबिक पहले मार्च 2024 में सरकार ने डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर इसे बेसिक पे का 50 प्रतिशत कर दिया था ! इसी के साथ पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) में भी 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी ! महंगाई भत्ता (DA) केंद्रीय कर्मचारियों को दिया जाता है, जबकि महंगाई राहत (DR) पेंशनर्स के लिए होती है ! डीए और डीआर में साल में दो बार जनवरी और जुलाई में बढ़ोतरी की जाती है !
DA Hike Date Check
हाल ही में संसद के मानसून सत्र में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि सरकार COVID-19 महामारी के दौरान रोके गए 18 महीने के महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) और डीआर एरियर जारी करने की संभावना नहीं है ! एक सवाल के जवाब में कि क्या सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए 18 महीने के महंगाई भत्ते या डीआर को जारी करने पर विचार कर रही है ! जनवरी 2020, जुलाई 2020, और जनवरी 2021 से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए डीए/डीआर की तीन किश्तों को फ्रीज करने का निर्णय COVID-19 महामारी के दौरान आर्थिक परेशानियों के कारण सरकारी फाइनेंस पर दबाव कम करने के लिए लिया गया था !
Dearness Allowance के लिए कैसा रहा 6 महीने का AICPI इंडेक्स?
महीना | इंडेक्स का आंकड़ा | महंगाई भत्ता |
जनवरी 2024 | 138.9 अंक | 50.84 फीसदी |
फरवरी 2024 | 139.2 अंक | 51.44 फीसदी |
मार्च 2024 | 138.9 अंक | 51.95 फीसदी |
अप्रैल 2024 | 139.4 अंक | 52.43 फीसदी |
मई 2024 | 139.9 अंक | 52.91 फीसदी |
जून 2024 | 141.4 अंक | 53.36 फीसदी |
Dearness Allowance से कितनी बढ़ेगी सैलरी?
7th Pay Commission के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों की लेवल-1 पर बेसिक सैलरी 18000 रुपए से शुरू होकर 56900 के अधिकतम ब्रैकेट में है. इस आधार पर नीचे की गई कैलकुलेशन को देखिए…
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (53%) 9540 रुपए/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (50%) 9000 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 9540-9000= 540 रुपए/महीने
5. 6 महीने के लिए सैलरी में इजाफा 540X6= 3240 रुपए
56900 रुपए सैलरी पर DA कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (53%) 30,157 रुपए/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (50%) 28,450 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 30,157-28,450= 1707 रुपए/महीने
5. 6 महीने के लिए सैलरी में इजाफा 1707X6= 10,242 रुपए
क्या 50% से अधिक Dearness Allowance बेसिक पे में मर्ज होगा?
एक्सपर्ट के अनुसार डीए के 50 प्रतिशत से अधिक होने की स्थिति में इसे बेसिक पे में मर्ज नहीं किया जाएगा ! हालांकि अन्य भत्ते जैसे हाउस रेंट अलाउंस आदि बढ़ाए हैं ! वेतन आयोग के गठन को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों ने मांग की है ! हालांकि, सरकार के पास वर्तमान में 8वें वेतन आयोग के गठन का कोई प्रस्ताव नहीं है ! सरकार जल्द ही कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) का तोहफ़ा देने वाली है !