22 जनवरी को आयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने जा रहा है इसे लेकर के देशभर में जोरों से तैयारियां चल रही है। और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यजमान बनाकर के श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने जा रहे है इस कार्यक्रम के जाने माने लोगो के आने की संभावना है। यहाँ पर ज्यादा से ज्यादा 6 हजार लोगो को आमंत्रित किया गया है वही रामयण सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल से कुछ जानकारी मिली है।
भगवान राम का चरित्र निभाने में कैसे मिली मदद?
रामायण सीरियल के राम अरुण या कि उन्हें रामायण में भगवान राम का चरित्र निभाने में कैसे उनकी मुस्कुराहट से मदद मिली। अरुण गोविल ने कहा, “शुटिंग शुरू होने वाली थी। हमारा मेकअप वैगरह सब हो गया… मैंने जब अपने आपको आइने में देखा तो अरुण गोविल नाम भगवान नहीं… इंसान दिख रहा था… मैंने कहा कि नहीं जो पावनता जो चाहिए मृदुलता चाहिए वो नहीं है इस चेहरे पर… इस बीच मुझे राजश्री के राजकुमार बड़जात्या की एक बात याद आई। उन्होंने कहा था कि अरुण जी आपकी स्माइल बहुत अच्छी है… इसका कहीं अच्छी तरह से इस्तेमाल कीजिएगा..।”
गोविल आगे बताते हैं, “मुझे नहीं पता कि मुझे वो बात कैसे याद आई उस वक्त… मैंने वो स्माइल ट्राई की और वो बहुत शानदार रहा… रामायण में वो स्माइल बहुत जगह है… लेकिन अलग स्माइल है.. वो सीरियस सीन्स में भी स्माइल इस्तेमाल हुई है। लेकिन हर जगह अलग है… जो सीता जी के साथ रोमांटिक सीन हैं। उसमें भी वो स्माइल है.. मां के साथ भी है… लेकिन हर जगह अलग स्माइल है… और अलग मैसेज पहुंचाती है… तो स्माइल ने बहुत बड़ा रोल अदा किया है…।