Driving Licence New Rules : अगर आप भी किसी प्रकार का वाहन चलाते हैं, जैसे की मोटरसाइकिल, कार, ऑटो रिक्शा, बस इस प्रकार का वाहन चलाते हैं। तो अब 2025 में ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े नए अपडेट को आपको जरूर देख लेना चाहिए। आईए जानते हैं पूरी खबर विस्तार से।
Driving Licence : ड्राइविंग लाइसेंस पर केंद्र सरकार ने बनाए नए नियम।
बहुत सारे लोग टू व्हीलर या फिर फोर व्हीलर या ऑटो रिक्शा गाड़ियां चलाते हैं। लेकिन उन्हें नियम के बारे में पता नहीं होता है और वह गलती कर बैठते हैं जिससे कि उन्हें मोटा जुर्माना चुकाना पड़ता है। आपको बता दे की ड्राइविंग लाइसेंस पर 2025 में नए नियम जारी कर दिए गए हैं जो आपको जान लेना बहुत ही जरूरी है।
ड्राइविंग लाइसेंस से नवीनीकरण प्रक्रिया में सरकार की तरफ से शुल्क संशोधन में बदलाव किए गए हैं। यानी कि अब आप अगर ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू करवाना चाहते हैं, तो अब आपसे स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस या लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने या दोनों को नवीनीकृत करने के लिए ₹200 का भुगतान करना होगा।
अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होगा आसान
नई ड्राइविंग लाइसेंस के नियम के तहत लोगों को आरटीओ के बजाय निजी प्रशिक्षण केंद्र पर भी जाकर ड्राइविंग टेस्ट देने की विकल्प अब उपलब्ध होगा। सरकार की तरफ से ऐसा कहा गया है कि इससे आरटीओ में भीड़ कम लगेगी और लोगों को लंबि लाइनों से राहत मिलेगी। अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लंबी लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। बल्कि जो सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ऑथराइज्ड प्राइवेट ड्राइविंग स्कूल है वहां भी आप ड्राइविंग टेस्ट दे पाएंगे। जिससे आपकी ड्राइविंग लाइसेंस बन जाएगा।
नए नियम के तहत अब आपको दलालों को पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी अब आप अपनी निजी ड्राइविंग स्कूलों में जाकर इस टेस्ट को दे सकते हैं और ड्राइविंग लाइसेंस को बनवा सकते हैं।
New Driving Licence Rules : नए नियम के तहत इन लोगों को देना होगा मोटा जुर्माना।
नए नियम के तहत अगर कोई नाबालिक चाहे वह लड़का हो या लड़की हो और वह गाड़ी पर ड्राइविंग करता हुआ पाया जाता है तो सीधा 25000 रुपए तक जुर्माना लगेगा। इसके साथ ही गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी रद्द हो सकती है। अब जो भी गाड़ी रखेंगे उनके माता-पिता की जिम्मेवारी होगी कि छोटे बच्चे नाबालिक को गाड़ी ना दे सड़क दुर्घटनाओं यानी रोड एक्सीडेंट पर रोक लगाने के लिए सरकार की तरफ से यह कुछ नई दिशा निर्देश जारी किया है।
ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया में बदलाव
सरकार की तरफ से ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया को सरल और आधुनिक बनाया गया है।
आरटीओ टेस्ट की अनिवार्यता समाप्त : अब मान्यता प्राप्त प्राइवेट ड्राइविंग स्कूल से टेस्ट देकर लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही स्कूलों को मान्यता के लिए एक एकड़ जमीन और आधुनिक टेस्टिंग सुविधा रखना अनिवार्य होगा।
इसके अलावा लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको ₹200 शुल्क देने होंगे। इंटरनेशनल लाइसेंस परमिट के लिए ₹1000 शुल्क देने होंगे। परमानेंट लाइसेंस बनवाने के लिए 200 रुपया शुल्क देने होंगे। इसके साथ ही रिन्यूअल फीस भी ₹200 रखे गए हैं।
सारथी पोर्टल पर मेडिकल प्रमाण पत्र ऑनलाइन करना जरूरी
आपको बता दे की 31 दिसंबर से यह नया नियम को पूरी तरीका से लागू कर दिया गया है। मेडिकल प्रमाण पत्र को सारथी पोर्टल पर ऑनलाइन करना अनिवार्य कर दिया गया है। तभी आपका ड्राइविंग लाइसेंस बन पाएगा। उत्तर प्रदेश की तरफ से यह नई व्यवस्था को शुरू किया गया है। सरकार की तरफ से कहना है कि फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र को रोकने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
यानी कि अब आप नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवेट हैं या फिर रिन्यू करवाते हैं तो भी आपको अपना मेडिकल प्रमाण पत्र को सारथी पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होगा आसान
बता दे कि बिहार में अगर आप गाड़ी चलाते हैं और आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो आपके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है। Maruti कंपनी की तरफ से इन पांच शहर में नए सेंटर्स खोले जा रहे हैं।
देश की सबसे बड़ी कर कंपनी मारुति सुजुकी की तरफ से इंडिया बिहार के पांच जिलों में अब ड्राइविंग लाइसेंस इंस्पेक्शन ट्रैक को बना रही है। इसके लिए कंपनी ने बिहार सरकार के साथ एक समझौता भी किए हैं। और इससे बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के प्रक्रिया के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए तैयार होगा। यानी कि अब ड्राइविंग लाइसेंस लोगों के लिए बनवाना और भी आसान हो गया है।
बता दे कि बिहार में भागलपुर, दरभंगा, गया, पूर्णिया और सारण जिला में यह ड्राइविंग लाइसेंस इंस्पेक्शन ट्रैक खोले जा रहे हैं। यह अपने आप में ऑटोमेटिक ट्रैक होंगे, जिसमें मानवीय हस्तक्षेप न के बराबर होगा।