Dwarka Expressway Tunnel: दिल्ली-गुड़गांव के यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. द्वारका एक्सप्रेसवे पर बनी नई टनल 29 मई से ट्रैफिक के लिए खोल दी जाएगी. यह टनल IGI एयरपोर्ट से दिल्ली-जयपुर हाइवे को जोड़ती है, जिससे यात्रियों को बेहतर और तेज़ कनेक्टिविटी मिलेगी. फिलहाल कुछ दिनों तक यह टनल दोपहर 12 से 3 बजे तक ही खुली रहेगी.
क्या है टनल का रूट और लंबाई?
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, इस टनल की कुल लंबाई 3.6 किलोमीटर है और इसके साथ 1.5 किलोमीटर लंबी दो लेन की सुरंग भी बनाई गई है. यह टनल उन वाहनों को गुड़गांव की ओर ले जाएगी, जो द्वारका एक्सप्रेसवे से दिल्ली-जयपुर हाइवे की ओर जाना चाहते हैं.
भारी वाहनों और टू-व्हीलर्स के लिए रोक
इस टनल में कुछ वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई गई है. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, ऑयल टैंकर, गैस टैंकर, ई-रिक्शा और दोपहिया वाहनों को इस रूट पर जाने की अनुमति नहीं होगी. गौरतलब है कि गुड़गांव से दिल्ली करीब 3.2 लाख वाहन रोजाना आते-जाते हैं, जिससे यह टनल काफी हद तक ट्रैफिक को कम करेगी.
द्वारका एक्सप्रेसवे पर शुरू हो रही पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा
द्वारका एक्सप्रेसवे के आस-पास रहने वाले लोगों को जल्द ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलने जा रही है. सेक्टर-99 से 115 तक के क्षेत्रों में बस क्यू शेल्टर (BQS) बनाए जा रहे हैं ताकि लोग निजी वाहनों पर निर्भर न रहें.
अत्याधुनिक शेल्टर से लोगों को राहत
अब तक 24 से ज्यादा BQS तैयार हो चुके हैं. इन शेल्टर्स में बैठने की सुविधा, छत, डिजिटल डिस्प्ले और सुरक्षा उपाय उपलब्ध होंगे. GMDA (गुड़गांव महानगर विकास प्राधिकरण) के मुताबिक इन बस स्टॉप्स को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को बेहतर अनुभव मिल सके.
शेल्टर निर्माण में लग रहा करोड़ों का बजट
- सेक्टर-68 से 95 तक के रूट पर BQS के लिए लगभग ₹17.94 करोड़ का बजट निर्धारित है.
- सेक्टर-99 से 115 तक के क्षेत्र में इस प्रोजेक्ट पर ₹15.82 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं.
ट्रैफिक कंट्रोल के लिए लगेंगी लाइट्स
GMDA की योजना है कि आने वाले दिनों में एक्सप्रेसवे और उसके आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक लाइट्स भी लगाई जाएंगी. इससे सड़क हादसों पर नियंत्रण पाया जा सकेगा और यातायात व्यवस्था सुगम हो सकेगी.