अगर आप नया हेडफोन खरीदना चाहते हैं तो आसानी से Dyson OnTrac headphones खरीद सकते हैं। 23 सितंबर को कंपनी के द्वारा OnTrac हेडफोन लॉन्च किया गया है। भारत में अब इस हेडफोन को लॉन्च किया जा चुका है। आईए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है OnTrac headphone की खासियत?
इस हेडफोन की खासियत की बात करें तो इसमें 40mm neodymium driver दिया गया है। यह 6Hz और 21KHz के बीच के साउंड कैपेसिटी को सपोर्ट करता है। डबल टैप से इसे ऑन या ऑफ किया जा सकता है। इस हेडफोन में head detection feature भी होगा। इयर कप को हटाने या लगाने पर म्यूजिक अपने आप बजने लगेगा या रुक जायेगा। ऐप के साथ आसानी से Neutral, Bass Boost और the Enhanced मोड में प्रस्तुत किया जायेगा। इसे ऑनलाईन या स्टोर से खरीद सकते हैं।
बताते चलें कि इस हेडफोन को 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। 7 कलर ऑप्शन में CNC Black Nickel, Ceramic Cinnabar, CNC Aluminium और CNC Copper मौजूद हैं। इसकी शुरुआती कीमत 44,900 है।