एंप्लाइज प्रॉविडेंट फंड एक ऐसी रिटायरमेंट सेविंग स्कीम है ! जिसे अगर आप बीच में डिस्टर्ब न करें तो रिटायरमेंट पर बड़ा फंड हासिल कर सकते हैं ! इसका प्रूफ देखना चाहते हैं तो नौकरी के कुछ साल बाद इसमें बैलेंस चेक कर अंदाजा लगा सकते हैं !
इस स्कीम को आपकी पूरी नौकरी के दौरान इसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के द्वारा मैनेज किया जाता है ! इस अकाउंट में पीएफ के रूप में आपका पैसा कटता रहता है ! और उस पर मिलने वाले ब्याज पर ब्याज भी जुड़ता रहता है !
यह स्कीम आपको चुपके से इतना बड़ा कॉर्पस दे सकती है ! जिससे आपका बुढ़ापा बड़े आराम से कट सकता है ! तो चलिए जानते हैं कि ₹30000 की बेसिक सैलरी से रिटायरमेंट पर प्रोविडेंट फंड में कितना पैसा मिलेगा ! आईए जानते हैं विस्तार से जानकारी….
Employees’ Provident Fund Organisation – रिटायरमेंट की टेंशन होगी छुमंतर
आज से अगर रिटायरमेंट तक की सोचते हैं तो कम से कम 2 करोड़ से 2.5 करोड़ रुपये का फंड जरूरी है ! आपकी यह टेंशन कर्मचारी भविष्य निधि अकाउंट दूर कर सकता है ! अगर आप अपने नौकरी के दौरान इसमें अनुशासित तरीके से निवेश करते रहें ! तो इसका कैलकुलेशन आप अपनी बेसिक सैलरी के हिसाब से चंद मिनट में कर सकते हैं !
इस स्कीम में कर्मचारी को अपनी सैलरी का एक हिस्सा जमा करना होता है ! वहीं जितना योगदान कर्मचारी की ओर से किया जाता है ! उतना ही कंपनी भी अपनी ओर से योगदान करती है ! योगदान की राशि सैलरी स्ट्रक्चर के हिसाब से तय होती है ! हर साल इस EPF अकाउंट में जमा राशि पर सरकार ब्याज तय करती है ! अभी इस पर ब्याज दर 8.25 फीसदी सालाना है !
Provident Fund – अकाउंट में डिपॉजिट के नियम
कर्मचारी भविष्य निधि अकाउंट के लिए कर्मचारी को अपनी बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते को मिलाकर बनी सैलरी का 12 फीसदी योगदान देना होता है ! इतना ही योगदान कंपनी या इम्प्लॉयर भी अपनी ओर से करता है ! कंपनी के योगदान में से 8.33 फीसदी ईपीएस यानी कि पेंशन फंड में जाता है !
वहीं कर्मचारी भविष्य निधि में कंपनी का योगदान केवल 3.67 फीसदी होता है ! इस तरह दोनों के योगदान की राशि को जोड़कर आप यह पता लगा सकते हैं ! कि साल में ईपीएफ अकाउंट में कितना पैसा जमा होगा !
EPFO – 25 की उम्र में 30,000 रुपये हो बेसिक और डीए
- कर्मचारी की उम्र – 25 साल
- रिटायरमेंट की उम्र – 58 साल
- बेसिक सैलरी + DA – 30,000 रुपये
- कर्मचारी की ओर से योगदान – 12%
- कंपनी की ओर से योगदान – 3.67%
- सालाना इंक्रीमेंट अनुमान – 8%
- पीएफ पर ब्याज – 8.25% सालाना
- कुल योगदान – 55,99,680 रुपये
- ब्याज का फायदा – 1,52,23,250 रुपये
- रिटायरमेंट पर फंड – 2,25,88,720 रुपये ( लगभग 2.25 करोड़ रुपये )
Employees’ Provident Fund – कैसे होता है ब्याज कैलकुलेट
- बेसिक सैलरी + महंगाई भत्ता (DA) = 25,000 रुपये
- ईपीएफ में कर्मचारी का योगदान = 25,000 रुपये का 12% = 3000 रुपये
- कंपनी का ईपीएफ में योगदान = 25,000 रुपये का 3.67% = 917.50 रुपये
- कंपनी का ईपीएस में योगदान = 25,000 रुपये का 8.33% = 2082.50 रुपये
- ईपीएफ खाते में हर महीने योगदान = 3000 + 917.50 = 3817.50 रुपये
यह राशि हर महीने ईपीएफ खाते में जमा होगी ! और इस पर निर्धारित ब्याज दर खाते में क्रेडिट होगा ! 8.25 फीसदी की सालाना ब्याज दर के मुताबिक हर महीने 0.6875 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा ! लेकिन यह वित्त वर्ष के आखिरी दिन क्रेडिट होगा ! ईपीएस में जो राशि जाती है, उससे आपकी पेंशन तय होती है !
Employees’ Provident Fund Organisation – ऐसे चेक करें अकाउंट का बैलेंस
- सबसे पहले EPFO Member Passbook पोर्टल पर जाएं !
- अब अपना UAN नंबर यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करें !
- इस पोर्टल पर अगर आप पहली बार विजिट कर रहे हैं तो आपको UAN नंबर एक्विवेट करना होगा !
- आधार कार्ड की मदद से पंजीकृत मोबाइल नंबर आए ओटीपी भरकर UAN नंबर एक्विवेट कर लें और अब UAN नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करें !
- लॉग-इन करने के बाद, एक से अधिक पीएफ अकाउंट होने पर जिस भी अकाउंट का आपकों बैलेंस चेक करना है उसे चुनें !
- अपनी ट्रांजेक्शन हिस्ट्री और अपने ईपीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए व्यू पीएफ पासबुक लिंक पर क्लिक करें !
- ऐसा करते ही नया विंडो खुलेगा ! नए सिरे से UAN नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करके अपना डिटेल देखें !
- एन्युअल योगदान देखने के लिए व्यू पासबुक के तहत वित्त वर्ष का चयन करें !