कार की लंबी उम्र के लिए आपको कई चीजों को ध्यान रखने के जरूरत है आपकी जरा सी लापरवाही आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है ऐसे में अगर आप कार से कुछ खास तरह के संकेत मिलते है तो आपको समझ जाना चाहिए की कार के गियरबॉक्स में खराबी हो सकती है हम इस खबर आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बता रहे है तो आइए जान लेते है।
गियर का अटकना
गाड़ी चलाने के दौरान गियर बदलना सबसे जरूरी प्रोसेस में से एक होता है लेकिन यदि आप आपकी कार का गियर ही अटकने लग जाए तो भी यह संकेत होता ही गियर में खराबी आ हई है ऐसा होने से गाड़ी को जल्द से जल्द अच्छे मैकेनिक के पास में ले जाना चाहिए।
कम पावर होना
गियर बदलने के समय अगर गाड़ी की पावर कम हो जाती है, तो भी गियरबॉक्स में खराबी का खतरा बढ़ने लगता है और आमतौर पर जब भी गाड़ी में गियर को बदला जाता है तो गाड़ी की पावर बढ़ जाती है। लेकिन अगर गियरबॉक्स में खराबी आ जाती है तो गियर बदलते समय पावर ज्यादा होने की जगह कुछ समय के लिए कम हो जाती है।
कार क्लच का सही से काम न करना
कार को जब कभी स्टार्ट किया जाता है तो यह आसानी से स्टार्ट हो जाती है लेकिन कार का गियरबॉक्स खराब हो जाए तो इसे स्टार्ट करने में काफी परेशानी होती है इसके साथ ही यदि इसे लगाने के बाद में भी यदि कार को आगे पीछे लगाने में दिक्क्त होती है तो गियरबॉक्स को चैक कर लेवे।