यह बैंक दे रहा FD पर 9.1% से अधिक का ब्याज, अपने निवेश पर पा सकते हैं शानदार रिटर्न : वर्तमान समय में सबसे अधिक लोग म्युचुअल फंड स्कीम में और शेयर मार्केट में निवेश करना अधिक पसंद कर रहे हैं ! क्योंकि बैंक मैं फिक्स्ड डिपॉजिट पर कम ब्याज दर मिलता है ! लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं होती है कि म्यूचुअल फंड और शेयर आपको शानदार रिटर्न दे सकता है ! इसके साथ यह घाटे का सौदा भी हो सकता है !
लेकिन सबसे सुरक्षित निवेश फिक्स्ड डिपॉजिट को ही माना जाता है ! क्योंकि फिक्स डिपॉजिट पर मिलने वाला ब्याज पहले से ही निर्धारित होता है ! इसीलिए आज हम आप सभी को एक स्मॉल फाइनेंस बैंक की फिक्स डिपॉजिट की ब्याज दर की जानकारी देने जा रहे हैं ! तो चलिए जानते हैं कि इस बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करवाने पर कितना ब्याज मिल रहा है !
Suryoday Small Finance Bank FD Interest Rate
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने हाल ही में 3 करोड रुपए से कम की राशि के लिए अपनी फिक्स डिपाजिट ब्याज दरों को रिवाइज किया है ! इसके साथ ही बैंक ने सेविंग खाते पर मिलने वाली ब्याज दरों में भी बदलाव किया है ! बैंक के द्वारा यह ब्याज दरें 4 सितंबर 2024 से लागू की जा चुकी है !
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक की अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम नागरिकों के लिए 4% से लेकर 8.60% ब्याज दिया जा रहा है ! जबकि सीनियर सिटीजन को फिक्स डिपॉजिट स्कीम पर 4.50% से लेकर 9.10% तक ब्याज ऑफर किया जा रहा है ! बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर यह ब्याज दरें 3 करोड रुपए से कम पर लागू की गई है !
Fixed Deposit – सेविंग अकाउंट की ब्याज दरें
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने सेविंग अकाउंट पर दी जाने वाली ब्याज दरों में भी बदलाव कर दिया है ! अब ₹100000 की राशि पर 3% का ब्याज मिलेगा ! जबकि ₹100000 से ₹5 लाख तक की राशि पर 5% का ब्याज मिलेगा ! इसके अलावा किसी व्यक्ति के खाते में ₹500000 से लेकर 10 लाख रुपए के बीच है !
तो उसे 7.25% का ब्याज मिलेगा लेकिन अगर 10 लाख रुपए से 2 करोड रुपए की राशि आपके सेविंग अकाउंट में है ! तो आपको 7.5% का ब्याज ऑफर किया जा रहा है ! लेकिन अगर आपके सेविंग अकाउंट में 5 करोड रुपए से लेकर 25 करोड रुपए तक पर 7.75% का ब्याज ऑफर किया जा रहा है !
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की वेबसाइट के मुताबिक ब्याज की गणना भारतीय रिजर्व बैंक के मौजूदा गाइडलाइन के अनुसार बचत खाते में दैनिक समापन शेष पर की जाएगी ! बचत खाते में दैनिक समापन शेष के आधार पर वृद्धिशील राशि पर स्लैब दरें लागू होती हैं !