भारत देश में कई हिस्सों में गेहूं की फसल कटाई का कार्य आरंभ हो चुका है। इसे में किसानों को अपनी गेहूं की फसल को समय पर बेचने के बाद जायद सीजन की फसल का बुवाई की तैयारी आरंभ कर सकते है।
Gehu MSP Purchase Update
जिसको लेकर सरकार के द्वारा गेहूं फसल खरीद के कार्य को जल्द आरंभ किया जाएगा। अब इस कड़ी में मध्य प्रदेश राज्य सरकार की तरफ से किसानों को गेहूं की एमएसपी रेट यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद को लेकर तारीख का ऐलान किया है। इसके अलावा किसानों को गेहूं फसल पंजीयन की प्रक्रिया को तो पहले से ही आरंभ किया जा चुका है।
एमपी राज्य में गेहूं खरीद का कार्य 01 मार्च 2025 से भोपाल, इंदौर, उज्जैन व नर्मदापुरम संभाग में आरंभ किया जाएगा जो कि आगामी 18 अप्रैल 2025 तक जारी रहने वाला है। इसके अलावा जो बाकी के शेष संभागों से गेहूं की खरीद 17 मार्च 2025 से आरंभ होगी और 5 मई 2025 तक जारी रहेगा।
किसानों को अपनी गेहूं समर्थन मूल्य के ऊपर बेचने को लेकर 20 जनवरी से पंजीयन की प्रक्रिया को आरंभ कर दी गई है जो कि आगामी 31 मार्च तक जारी रहेगा। ऐसे में जिन जिन किसान की ओर से गेहूं बेचने का पंजीयन किया गया है वो अपनी गेहूं फसल स्लॉट बुक करके बेच पाएंगे।
किसानों को गेहूं बेचने को लेकर स्लॉट बुकिंग करवाना होगा
किसान अपनी गेहूं की फसल को मंडी में बिक्री में कोई तरह का बदलाव न हो जिसके लिए सरकार की तरफ से स्लॉट बुकिंग का व्यवस्था किया जा रहा है।
ऐसे में कृषक गेहूं बेचने को लेकर उपार्जन नीति 2025-26 के प्रावधान के तहत सुविधा के मुताबिक बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग तिथि से आने वाले 7 दिनों में अंदर फसल विक्रय कर पक्का बिल (Online) बनवाना होगा। वहीं बिल की दिनांक निकल जाने पर पोर्टल के ऊपर बिल नहीं बनेगा।
ऑनलाइन स्टॉल बुक जिन किसानों का होगा। उनका ही फसल खरीदा की जाएगा। बगैर स्लॉट बुकिंग के किसानों को अपनी उपार्जन केंद्र पर न लेकर जाए।