नोट के किनारे पर आड़ी-तिरछी लाइनें क्यों बनी रहती है | GK In Hindi General Knowledge : बहुत से लोग चाहते हैं कि उनके पास ढेर सारा पैसा हो ! लोग पैसे इकट्ठा करने के लिए अपनी पूरी जिंदगी मेहनत करते हैं ! अगर आपने कभी भारतीय नोटों पर गौर किया होगा तो आप देखेंगे कि नोटों के किनारे तिरछी रेखाएं बनी होती हैं ! लेकिन क्या आप जानते हैं कि नोटों पर ये रेखाएं क्यों बनी होती हैं? बहुत से लोगों को लगता है कि ये रेखाएं छपाई के दौरान गलती से बन जाती हैं ! अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो ये गलत धारणा है ! आपको बता दें कि ये रेखाएं नोट के बारे में बहुत महत्वपूर्ण जानकारी देती हैं ! इसलिए 100 से लेकर 200 तक सभी नोटों पर ये तिरछी रेखाएं बनी होती हैं ! आइए इनके बारे में विस्तार से बताते हैं !
नोट के किनारे पर आड़ी-तिरछी लाइनें क्यों बनी रहती है
आजकल भले ही डिजिटल पेमेंट के कारण लोगों की जेब में कम कैश है, लेकिन करेंसी ट्रांजेक्शन में नोटों की अहमियत कम नहीं हुई है ! ऑनलाइन पेमेंट के अलावा लोग 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नोटों के जरिए ट्रांजेक्शन करते हैं !
हम हर रोज इन भारतीय नोटों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सभी नोटों के किनारों पर तिरछी रेखाएं क्यों होती हैं और इन तिरछी रेखाओं का क्या मतलब होता है !
नोट के किनारे पर आड़ी-तिरछी लाइनें क्यों बनी रहती है
अगर आप सभी नोटों को ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि 5 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक के नोटों पर तिरछी रेखाएं होती हैं ! इसमें भी 2 रुपये के नोट पर कम और 2000 रुपये के नोट पर ज्यादा रेखाएं होती हैं ! ये रेखाएं नोट के मूल्य के हिसाब से घटती-बढ़ती रहती हैं ! आज हम आपको इन तिरछी रेखाओं के नियम और मतलब के बारे में बताएंगे
सभी नोटों पर बनी होती हैं तिरछी रेखाएं GK In Hindi
अगर आप सभी नोटों को ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि इन रेखाओं की संख्या भी नोट के मूल्य के हिसाब से घटती-बढ़ती रहती है ! दरअसल इन रेखाओं को ‘ब्लीड मार्क्स’ कहते हैं ! ये ब्लीड मार्क्स खास तौर पर अंधे लोगों के लिए बनाए जाते हैं !
जो लोग देख नहीं सकते वे नोट को छूकर आसानी से पता लगा सकते हैं कि उनके हाथ में मौजूद नोट की कीमत कितनी है ! यही वजह है कि अलग-अलग मूल्य के नोटों पर अलग-अलग संख्या में रेखाएं बनी होती हैं !
नोट पर छपी रेखाएं बताती हैं उसकी कीमत General Knowledge
नेत्रहीन लोगों की सुविधा के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी नोटों पर ये रेखाएं बनाई हैं ! 100 रुपये के नोट के दोनों तरफ 4 रेखाएं होती हैं, जिन्हें छूकर अंधे समझ जाते हैं कि यह 100 रुपये का नोट है !
इसी तरह 200 रुपये के नोट के किनारों पर 4 रेखाएं होती हैं और सतह पर दो शून्य भी छपे होते हैं ! 500 रुपये के नोट की बात करें तो इस पर कुल पांच रेखाएं होती हैं ! इसके अलावा 2000 के नोट के दोनों तरफ 7 तिरछी रेखाएं होती हैं ! इन रेखाओं की मदद से अंधे लोग असली नोट की पहचान कर पाते हैं !
नेत्रहीनों की सुविधा के लिए बनाए गए हैं ये नियम
GK In Hindi General Knowledge हर नोट पर उसकी कीमत के हिसाब से अलग-अलग तिरछी रेखाएं होती हैं ! अगर आप 100 रुपये का नोट उठाकर देखेंगे तो आपको इसके दोनों तरफ चार रेखाएं नजर आएंगी !
200 रुपये के नोट में भी चार लाइन होती हैं, लेकिन उनमें भी दो शून्य लगे होते हैं, जबकि 500 रुपये के नोट में आपको 5 लाइन और 2000 रुपये के नोट में 7 लाइन मिलेंगी ! खास बात यह है कि नोट में सभी लाइनें ऊपर की तरफ होती हैं !