Haryana CET 2025: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने आधिकारिक रूप से CET 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल को खोल दिया है. बुधवार रात 11:59 बजे जैसे ही पोर्टल एक्टिव हुआ. कुछ ही घंटों में अभ्यर्थियों ने भारी उत्साह दिखाया. लगभग 8976 कैंडिडेट्स ने पोर्टल विजिट किया और हजारों ने रजिस्ट्रेशन भी पूरा किया.
इस बार के CET में होंगे बड़े बदलाव
CET 2025 में इस बार कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. परीक्षा की वैधता अब 3 वर्षों तक होगी. साथ ही स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए पदों से 10 गुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. जबकि पहले यह संख्या चार गुना थी.
सबसे बड़ा बदलाव यह है कि अब सामाजिक-आर्थिक आधार पर मिलने वाले 5 अंक नहीं मिलेंगे. इसके अलावा हरियाणा पुलिस, जेल विभाग और होमगार्ड की भर्तियों को भी CET के तहत ही भरा जाएगा.
पुराने और नए उम्मीदवारों के लिए नियम
2022 के CET में भाग ले चुके उम्मीदवारों को दोबारा पंजीकरण करते समय वही पंजीकरण संख्या प्रयोग करनी होगी. नए उम्मीदवारों को एक नई रजिस्ट्रेशन आईडी दी जाएगी जो आगे हर भर्ती प्रक्रिया में काम आएगी. लिखित परीक्षा में बार-बार बैठने की कोई पाबंदी नहीं है. यानी कैंडिडेट्स कितनी भी बार CET दे सकते हैं.
हेल्पलाइन नंबर और जरूरी चेतावनी
परीक्षा से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9063493990 जारी किया गया है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि गलत श्रेणी का चयन या गलत दस्तावेज अपलोड करने पर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा.
आवेदन की अंतिम तारीख और फीस डिटेल
CET 2025 का रजिस्ट्रेशन 12 जून की रात 11:59 बजे तक किया जा सकता है. फीस जमा करने की आखिरी तारीख 14 जून शाम 6 बजे है. आयोग ने साफ किया है कि तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी, इसलिए समय रहते ही रजिस्ट्रेशन करें.
आवेदन शुल्क:
- जनरल वर्ग: ₹500
- SC, BC, EWS वर्ग: ₹250
परीक्षा का पैटर्न और अर्हता
- परीक्षा की अवधि: 1 घंटा 45 मिनट
- कुल प्रश्न: 100 (MCQ)
- अंक: 100
- न्यूनतम योग्यता: 10+2 या समकक्ष
- आयु सीमा: 18 से 42 वर्ष (आरक्षण के अनुसार छूट)
कटऑफ:
- सामान्य वर्ग: 50%
- आरक्षित वर्ग: 40%
तीन साल बाद दोबारा हो रही है परीक्षा
हरियाणा में ग्रुप C और D पदों के लिए यह दूसरी बार CET परीक्षा हो रही है. पिछली बार यह परीक्षा नवंबर 2022 में कराई गई थी. अब तीन साल बाद फिर से परीक्षा आयोजित की जा रही है. करीब 14 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है.
बाहरी उम्मीदवारों को नहीं मिलेगा आरक्षण लाभ
हालांकि हरियाणा राज्य के बाहर के अभ्यर्थी भी CET दे सकते हैं. लेकिन उन्हें कोई आरक्षण लाभ नहीं मिलेगा. इस परीक्षा के जरिए हरियाणा सरकार ग्रुप C और D की सभी भर्तियां करेगी.