IAS Mohammed Ali Shibab : आज के समय में हर किसी का सपना होता है वो देश की सबसे कठिन परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission ) की परीक्षा को पास कर एक बड़ा ऑफिसर बने जिसके लिए वो सालो से कड़ी महेनत कर उस परीक्षा में पास हो जाता है ऐसे ही एक आईएएस मोहम्मद अली शिबाब ( IAS Mohammed Ali Shibab ) की सक्सेस कहने है जिन्होंने अपने जीवन को काफी कठिनाइयों के साथ गुजारा है और कड़ी महेनत कर आईएएस अधिकारी बन गए !
IAS Mohammed Ali Shibab
आईएएस मोहम्मद अली शिबाब ( IAS Mohammed Ali Shibab ) एक मिडिल क्लास फॅमिली से थे लेकिन उन्होंने बचपन में ही अपने परिवार को खो दिया था जिसके बाद वो 10 साल तक अनाथालय में रहे ! लेकिन उनका सपना एक बड़ा अफसर बनने का था और उन्होंने अपने जीवन में काफो कठिनाइयों के बाद भी कड़ी महेनत कर इतनी ऊंचाई पर पहुंच गए की आज उनकी तारिक करने से कोई नहीं रुकता है !
आईएएस ( Indian Administrative Service ) मोहम्मद अली शिबाब केरल के मलप्पुरम जिले के रहने वाले हैं ! और उनका परिबार एक गरीब परिवार था जिसकी वजह से उनको अपने जीवन में काफी संघर्ष करना पढ़ा ! उन्हें अपने पिता जी के साथ काम करना पढता था ! जिससे उनका घर अच्छे से चल जाए ! लेकिन 1991 में उनके पिता की बीमारी से मौत हो गई और घर में बड़ा दुख का पहाड़ टूट गया !
IAS Mohammed Ali Shibab ने बहुत मेहनत की
आईएएस मोहम्मद अली शिबाब ( IAS Mohammed Ali Shibab ) के पिता की मृत्यु के बाद उनकी माता फातिमा बहुत अकेली हो गई थी जिनके चार और बच्चे भी थे ! पिता की मृत्यु के बाद उनके घर की स्थति काफी कमजोर हो गई घर चलाना भी काफी मुश्किल हो गया था जिसके चलते उन्होंने अपने तीन बच्चे को अनाथालय भेजना पड़ा !
जिसमे मोहम्मद अली शिबाब को भी जाना पड़ा, मोहम्मद अली शिबाब ने 10 साल वहां गुजारे और अपनी पढ़ाई वही से पूरी की जिसके बाद उन्होंने यूपीएससी ( Union Public Service Commission ) की परीक्षा सहित 21 सरकारी नौकरी की परीक्षा को पास की है ! उनका सकरी नौकरी करने का सपना था जिसके चलते उन्होंने काफी महेनत की उन्होंने वन विभाग में चपरासी, जेल वार्डन और रेलवे टिकट परीक्षक के रूप में काम किया है !
दो बार हुए फेल, लेकिन फिर हासिल किया मुकाम
आईएएस मोहम्मद अली शिबाब ( IAS Mohammed Ali Shibab ) ने अपनी 25 साल की उम्र में पहली बार देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी की परीक्षा दी थी ! लेकिन वो शुरुआत में दो बार फ़ैल हो गए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और तीसरी बार फिर यूपीएससी ( Union Public Service Commission ) की परीक्षा दी जिसके बाद उन्होंने साल 2011 में यूपीएससी की परीक्षा को पास कर लिया !
उन्होंने पूरे देश में 226वां रैंक हासिल किया ! केरल के एक सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थान के एक टीचर की मदद लेकर, शिबाब ने सभी मुश्किलों को पार कर लिया और लोगों की सेवा करने का फैसला किया ! आज उन्होंने अपनी महेनत से यूपीएससी की परीक्षा को पास कर आईएएस ( Indian Administrative Service ) अधिकारी बन गए !