आपने अक्सर कई व्यक्तियों को यह कहते हुए सुना होगा कि वह दूसरे कि मन की बातों को आसानी से जान लेता है, पर असल में ऐसा नहीं होता है। आपको किसी के भी मन की बात जानने के लिए उसके अंदर झांकने की जरूरत नहीं पड़ती है बल्कि उनके हाव भाव और बॉडी लैंग्वेज का पता चल जाता है इसके साथ ही आज हम आपको 8 ऐसी बातों के बारे में बता रहे है जिसे अगर आप नोटिस नहीं करेंगे तो किसी के भी मन की बातों को समझ सकेंगे।

क्रॉस किए हुए पैर-
लोग कई बार पैरों को क्रॉस कर के बैठते हैं, यानी एक पैर को दूसरे में मिला लेते हैं। अगर कोई अपना पैर आपकी ओर क्रॉस करे, तो समझ जाइए कि उन्हें आप पर विश्वास है, और वो आपको पसंद करते हैं। इसका उल्टा होने पर उन्हें आपमें विश्वास नहीं है। वो आपसे दूरी बनाना चाहते हैं।

झुककर बैठना या चलना-
पीठ को झुकाकर बैठना या चलना ये साफ दर्शाता है कि उस व्यक्ति के अंदर उत्साह की कमी है और वो इंसिक्योर हैं। अगर आप किसी को इस मुद्रा में बैठे या चलते देखें, तो उनसे जानने की कोशिश कर सकते हैं कि क्या वो किसी समस्या से गुजर रहे हैं। स्लाउच करने से इंसान का शरीर भी छोटा लगने लगता है।

ठुड्डी को बाहर की ओर ढकेलना-
कई बार आपने गौर किया होगा कि जब आपके और किसी दूसरे व्यक्ति के बीच बहस होती है, तो वो अपनी ठुड्डी को बाहर की ओर ढकेलता है। ये क्रिया दर्शाती है कि वो शख्स आपके ऊपर दबाव बनाना चाह रहा है और खुद को ज्यादा ताकतवर साबित करना चाहता है।

गले लगना-
कुछ लोगों को गले लगना बिल्कुल पसंद नहीं होता, कुछ को बहुत पसंद होता है। तो आप कैसे पता करें कि आप जिसके गले लग रहे हैं, उसे पसंद आ रहा है या नहीं। अगर आप किसी के गले लगते हैं और वो उस दौरान निरंतर आपकी पीठ, अपने हाथों से थपथपाता रहे, तो समझ जाइए कि वो असहज महसूस कर रहा है।

आंखें घुमाना-
आपने गौर किया होगा कि जब कभी भी आपकी बहस होती है यह फिर उम्र में किसी छोटे व्यक्ति से झगड़ा होता है तो वो अपनी आंखें इधर-उधर घुमाने लगता होगा या फिर नीचे अपने पैरों की ओर देखने लगता होगा। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वो शख्स ये जताना चाहता है कि वो किसी भी रूप में खतरा नहीं है, या फिर उसके अंदर डर और शर्मिंदगी की भावना है।

हाथों को बांधकर रखना
किसी बातचीत के दौरान हाथों को बांध लेना अच्छा संकेत नहीं है। इसका अर्थ है कि आप बात नहीं करना चाहते और सामने वाले से दूरी बना रहे हैं।

हाथों को आपस में मलना-
हाथ को आपस में मलने से उत्साह दर्शाया जाता है। उससे ये लगता है कि आप किसी काम को शुरू करने के लिए तैयार है।
नकारात्मक दिखने के अजीबोगरीब संकेत-
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि कुछ ऐसे अजीबोगरीब संकेत हैं, जो इंसान को नकारात्मक दिखाते हैं। जैसे आंखों को जोर से बंद करना, या फिर कान के ऊपर अपने माथे को दबाना, ऐसे साइन हैं जो दर्शाते हैं कि इंसान के मन में नकारात्मक भाव है। नाक के ऊपरी हिस्से को बार-बार दबाना भी नकारात्मकता, या फिर अस्वीकृति दर्शाता है।