IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम भारत आएगी. जहाँ पहला मैच चिदम्बर स्टेडियम चेन्नई में खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारतीय टीम को लंबा आराम मिला है. वही भारत को अब टेस्ट सीरीज ज्यादा खेलनी है. वही कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के अगुवाई में टीम इंडिया अगले साल ICC ट्रॉफी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलना है. इसके लिए भारत हर मुमकिन कोशिश करेगी IND vs BAN टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करे.
BCCI के सूत्रों के मुताबिक़, बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट के लिए टीम लगभग फाइनल हो चुकी है. अब शायद ही दो या तीनबदलाव दलीप ट्रॉफी के पहले मैच के बाद हो सकता है.
IND vs BAN टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
बांग्लादेश इस समय पाकिस्तान की धरती पर उनको ही पटखनी दे रहा है. ऐसे में भारत को एक मजबूत टक्कर मिलने वाली है . वही BCCI और मुख्य चयनकर्ता टीम फाइनल कर चुके है और सितम्बर के पहले हफ्ते में ही टीम की घोषणा भी हो सकती है. बात करे किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा तो उसमे कई नाम लगभग फाइनल है. IND vs BAN टेस्ट में 15 सदस्यीय भारतीय टीम में कुछ नये चेहरे भी देखने को मिलेंगे.
गंभीर करा सकते है सरफराज और ध्रुव जुरैल की एंट्री
IND vs BAN टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली का खेलना तय है, वही अगर टीम में वापसी की बात करे तो सबसे चोट के बाद लगभग डेढ़ साल बाद वापसी करने के लिए विकेटकीपर ऋषभ पंत को मौका दिया जायेगा. वही इस सीरीज में केएल राहुल, सरफराज खान को मौका मिल सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ सरफराज ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किये. उनका घरेलु टूर्नामेंट शानदार प्रदर्शन रहता ही है.
वही तेज गेंदबाजी में बुमराह और शमी की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार 15 सदसीय भारतीय टीम में शामिल हो सकते है. वही रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरैल को मौका मिल सकता है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था. स्पिन गेंदबाजी में अश्विन जडेजा और कुलदीप की तिकड़ी को मौक़ा दिया जा सकता है.
बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी होगी 15 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, ध्रुव जुरेल (रिजर्व विकेटकीपर) और प्रसिद्ध कृष्णा.