Increase Train Coaches List: यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने जनरल कोच के यात्रियों को बड़ी राहत दी है। अब जल्द ही कोच की गैलरी, गेट या शौचालय में खड़े होकर यात्रा करने से मुक्ति मिलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से 55 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में करीब 170 जनरल कोच लगाए जाएंगे।
इसमें यूपी के गोरखपुर से लेकर दिल्ली, जम्मू, मुंबई और सिकंदराबाद तक के रूट शामिल हैं। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बाद रेलवे की ओर से लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या घटा दी गई थी। एक ट्रेन में अधिकतम दो से तीन जनरल कोच लगाए जा रहे थे।
- Increase Train Coaches list
- 12591/12592 गोरखपुर-यशवंतपुर- गोरखपुर एक्सप्रेस
- 22533/22534 गोरखपुर एक्सप्रेस
- 12511/12512 गोरखपुर-कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस
- 15018/15017 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
- 22537/22538 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस यूएस-गोरखपुर एक्सप्रेस
- 15029/15030 गोरखपुर-पुणे-गोरखपुर
- 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस
- 11081/11082 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
- 12165/12166 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
- 20103/20104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-एल ओकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
- 12555/12556 गोरखपुर-गोरखधाम एक्सप्रेस (दिल्ली की ओर जाने वाली)
- 12587/12588 गोरखपुर-जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस (जम्मू की ओर जाने वाली)
- 15097/15098 भागलपुर-जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस
- 14612/14611 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस
- 15048/15047 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस (कोलकाता की ओर)
- 15050/15049 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस