IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 का में मेगा ऑक्शन का कार्यक्रम सऊदी अरब के जेद्दा शहर में शानदार तरीके से चल रहा है। इस मेगा ऑक्शन में दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगाई जा रही है, जो अगले साल 10 फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
वही इस मेगा ऑक्शन के आयोजन में कुछ खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी का कोई ध्यान नहीं गया और कुछ खिलाड़ी मालामाल हो गए। इस मेगा ऑक्शन में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज में से एक डेविड वार्नर पर किसी फ्रेंचाइजी ने ध्यान नहीं दिया और इसमें का ऑक्शन में वो अनसोल्ड रह गए।
David Warner पर नहीं लगाई किसी ने बोली
दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज में से एक डेविड वार्नर ने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से आईपीएल इतिहास में भी कई सारे रिकॉर्ड दर्ज किए हैं। हालांकि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने उन पर दिलचस्पी नहीं दिखाई है। मेगा ऑक्शन के पहले दिन सभी फ्रेंचाइजी में से किसी ने भी उसपर पर बोली नहीं लगाई।
हालांकि आज दूसरा दिन का ऑक्शन का बाकी है। इसमें डेविड वॉर्नर का नाम आ सकता है। उनके फैंस उम्मीद होगा कि उन्हें आज आईपीएल के खरीदा जा सकता हैं।
काफी कमाल रिकॉर्ड है वॉर्नर का
डेविड वार्नर के बल्लेबाजी की बात की जाए तो आईपीएल के इतिहास में उन्होंने अब तक 184 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने अपने करियर में 6565 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 62 अर्ध शतक और चार शतक ठोके हैं।