Jio Recharge Plan Hike : रिलायंस जिओ एक बार फिर से अपने रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी किए हैं। जिओ की तरफ से यह रिचार्ज प्लान को ₹100 मंगा कर दिया गया है। आईए जानते हैं जियो की तरफ से कौन से रिचार्ज प्लान को महंगा किए गए हैं।
Jio Recharge Plan Hike
भारत में सबसे नंबर वन प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी की बात किया जाए तो वह जिओ का नाम सबसे पहले आता है। जिओ 5G नेटवर्क के मामले में सबसे नंबर वन है। जिओ के पास एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान मौजूद है। लेकिन कंपनी के तरफ से रिचार्ज प्लान में बदलाव किए जाते हैं। फिलहाल कंपनी की तरफ से रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया गया है।
बता दे कि टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जिओ की तरफ से सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान की कीमत 50% तक बढ़ा दिया है। यह प्लान का फायदा उन्हें सब्सक्राइबर्स को मिलने वाला है जिन्होंने पहले से इसका चुनाव कर लिया था और मैं यूजर्स को कम से कम अब 349 रुपए के प्लान से रिचार्ज करने के विकल्प मिलेंगे। अब सबसे सस्ता ₹199 के प्लान की कीमत बढ़ाकर 299 रुपए कर दिया गया है।
रिलायंस जिओ की तरफ से पोस्टपेड सब्सक्राइबर्स के लिए 199 रुपए के प्लान के साथ-साथ अब तक लिमिटेड 4G उत्तर और लिमिटेड वॉइस कॉलिंग दे रहा था लेकिन अब यूजर्स को कम से कम 299 रुपए के रिचार्ज प्लान करने होंगे। यानी की सबसे सस्ता प्लान अब 299 रुपए का हो गया है। इसके साथ ही यह प्लान 23 जनवरी से शुरू हो गया है।
299 के पोस्टपेड रिचार्ज प्लान के फायदे
जिओ का नया रिचार्ज प्लान 299 के प्लान में बिल्कुल वही फायदे मिलेंगे जो अब तक 199 रुपए के रिचार्ज प्लान में मिलते आ रहा था। बता दे कि यह मंथली प्लान यूजर्स को पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए 25 जीबी डाटा ऑफर देता है और इसके साथ ही एक्स्ट्रा 1GB डाटा ₹20 प्रति GB के हिसाब से खर्च करना होता है।
यार रिचार्ज प्लान केबल 4G डाटा ऑफर करता है और इसके साथ ही यूजर्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के करने की सुविधा देता है। अगर यूजर्स 500GB से ज्यादा डाटा खर्च कर देते हैं तो इसके बाद प्रत्येक 1GB के लिए ₹50 प्रति GB खर्च देना होगा। इसके अलावा एसएमएस के लिए ₹1 प्रति एसएमएस का खर्च भी देना होगा।
299 रुपए के रिचार्ज प्लान से बेहतर 349 वाले रिचार्ज प्लान
जैसा कि जिओ की तरफ से 199 रुपए के रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया गया है अब उन्हें 299 रुपए के रिचार्ज प्लान को करना होगा। ऐसे में यूजर्स को बेहतर होगा कि 349 वाले रिचार्ज प्लान को चुने। क्योंकि इसमें एलिजिबिल सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का ऑफर मिलता है इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ यूजर्स को 100 एसएमएस पैक प्रतिदिन भेजने का मौका मिलता है।