अगर आप इन दिनों विश्व प्रसिद्ध बाबा शयम जी के दरबार जाने के बारे में सोच रहे है या वह जाकर होली खेलना चाहते है या दर्शन करना चाहते है तो आपको बता दे की बाबा शयम के मंदिर के कपाट 3 दिन बंद होने वाले है। श्री शयम मंदिर ने पत्र जारी कर इसकी सुचना दी है। बाबा शयम जी के दरबार हर साल हजारो लाखो की संख्या में लोग दर्शन करने के लिए पहुंचते है।विशेष पूजा हो या फिर कोई बाबा के साथ त्यौहार मनाना चाहता हो ,हर साल या हर महीने यहाँ भक्तो की भीड़ जुड़ती है।ऐसे में अगर आप भी खाटू शयम जी जा रहे है तो जानिए कब तक यहाँ कपाट बंद रहेंगे।
3 दिन बंद रहेंगे खाटू शयाम मंदिर
श्री शयम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने जानकारी दी की 25 मार्च के दिन होली होने के कारन से श्री शयम की खास पूजा की जाएगी।इसके अलावा 26 मार्च को बाबा शयम खास तिलक सश्रगार भी होगा।ऐसे में 24 मार्च 10 बजे से 27 मार्च 5:30 बजे तक बाबा शयम के गर्भ ग्रह के दरवाजे बंद रहेंगे। ये कपाट 27 मार्च को 5:30 बजे मंगला आरती के दौरान खोले जाएगे।
होली के त्यौहार पर की जाती है खाटू शयाम जी खास पूजा
होली के त्यौहार पर हर साल खास पूजा और शर्गर होता है।बाबा की खास पूजा में 12 से 15 घंटे का समय लगता है।इसके आलावा शयम के खास शर्गर में भी करीबन 5 से 6 घंटे का समय लगता है।इसी कारन से बाबा शयम जी के कपाट 3 दिन के लिए बंद हो जाएगे।