मुश्किल समय में आपकी हिम्मत ही आपके साथ रहती है ये तो सभी जानते है।कुछ लोग विपरीत परिस्ठति में कमजोर पड़ जाते है तो कुछ लोग हलाल से लड़कर परेशानियों का सामना कर उस पर जित हासिल करते है।ऐसा ही एक वाइड लाइफ वीडियो वायरल हो रहा है।इसमें एक हिरण को पहले मगरमछ ने दबोचा लेकिन वह उसके जबड़ो से बचकर भगा तो सामने शेरनी उसके इंतजार में खड़ी मिली।इस पर भी हिरण डटा रहा फिर कुछ ऐसा हुआ की सोशल मिडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है।
हिरण ने मगरमच्छ और शेरनी दोनों को छकाया
सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक हिरण को पानी के अंदर पहले मगरमछ के जबड़ो में फंसा है लेकिन कुछ ही सेकंड में वह अपने को छोड़कर वह से भागता है और नदी से बहार निकल आता है।बहार आते वह अपने आप को एक शेरनी के समाने पता है जो घाट लगाए उसका ही इंतजार कर रही थी।इस पर भी हिरण घबराया नहीं और शेरनी के समाने डटा रहा।भागने के बजाय अपनी सींगो से प्रहार करने के लिए वह शेरनी की और दौड़ा तो वह खुद ही उलटे पाव लोट गयी।
ऐसे में अब यह वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस वैल्स लाइफ से जुड़े इस वीडियो को अब तक तीन लाख से ज्यादा लोग देख चुके है।वीडियो में हिरण की बहादुरी और मुश्किल समय में हिम्मत न हारने की भी यूजर तारीफ करते दिख रहे है।सोशल मिडिया पर वीडियो को काफी लोग पसंद कर रहे है।इस वीडियो पर लोगो के जमकर लाइक्स और कमेंट देखने को मिल रहे है।