किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है बता दें कि अबकी बार बीते वर्ष के मुकाबले में गेहूं की कीमत अधिक मिलने वाली है। क्योंकि केंद्र सरकार की ओर से रबी विवरण वर्ष 2025/26 के लिए गेहूं का एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP Wheat Purchase) बीते साल के मुकाबले में 150 रुपए अधिक तय किया गया है और अबकी बार 2425 रुपए प्रति क्विंटल के अनुसार गेहूं का खरीद होने वाला है। जो कि बीते साल 2275 प्रति कुंतल था।
गेहूं फसल एमएसपी रेट पर खरीद | MSP Wheat Purchase
वहीं इसके अलावा किसानों के लिए अच्छी खबर यह है कि प्रदेश सरकार की ओर से 125 रुपए प्रति कुंटल का बोनस (Bonus) देने की भी घोषणा किया गया।
MSP Wheat Purchase: ऐसे में अबकी बार किसानों को अपने गेहूं की फसल पर प्रति क्वार्टर 2550 रुपए के अनुसार सरकार की ओर से खरीद किया जाएगा। वहीं सरकार की ओर से किसानों के द्वारा अपनी फसल खरीद का पंजीयन करना भी आरंभ हो चुका है। सरकार के द्वारा सरकारी खरीद के लेकर अंतिम दिनांक की भी घोषणा किया जा चुका है।
गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2025/26
MSP Wheat Purchase : सरकारी खरीद पर अपनी गेहूं बेचने के लिए किसानों को गेहूं फसल का पंजीकरण कराने के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन (Registration) करवाना पड़ेगा। जिसके लिए किसानों को कौन कौन से कागज और क्या प्रकिया रखने वाली है आइए जानें पूरी डिटेल के साथ…
गेहूं की फसल 1 महीने बाद पकने लगेगा
MSP Wheat Purchase | हमारे देश में किसानों के द्वारा सबसे अधिक गेहूं का उत्पादन हरियाणा, राजस्थान, पंजाब यूपी और मध्य प्रदेश राज्य में किया जाता है। गेहूं की फसल पकने को लेकर कृषि विशेषज्ञों के अनुसार तकरीबन 30 से 45 दिन में गेहूं पकना आरंभ हो जाएगी। फरवरी के अंतिम सप्ताह में नया गेहूं अनाज मंडी में आरंभ होने लगेगा।
बता दें कि राजस्थान प्रदेश सरकार के द्वारा पिछले वर्ष के तरह ही अबकी बार न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी रेट (MSP Wheat Purchase) पर गेहूं खरीद के लिए बोनस को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं गेहूं के फसल का पंजीकरण कराने का दिनांक आरंभ किया गया।
राजस्थान प्रदेश सरकार ने अबकी बार गेहूं का समर्थन मूल्य पर खरीद 2550 रुपए प्रति क्विंटल करने फैसला किया है। वहीं इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए अभी तक बोनस को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है।
कब से आरंभ होने वाला है गेहूं का खरीद
बता दें कि विभाग के ओर से जारी किया गया सूचना के अनुसार राजस्थान प्रदेश में अबकी बार गेहूं एमएसपी (MSP) रेट पर खरीद का कार्य 10 मार्च 2025 से शुरू होने वाली है। जो कि 30 जून 2025 तक जारी रहेगी। ऐसे में राजस्थान प्रदेश के सभी किसानों को अपनी गेहूं की फसल का पंजीकरण कराया जाना आवश्यक होगा। ऐसे में किसानों को बिना किसी देरी से गेहूं फसल का पंजीकरण करना चाहिए।
राज्य के किसानों को गेहूं फसल का पंजीकरण ऑनलाइन तरीके से करना होगा। सरकार ने गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद को लेकर अपनी ओर से सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
बता दें कि राजस्थान प्रदेश के अलग अलग हिस्सों के अनुसार अलग केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें से श्रीगंगानगर वो हनुमानगढ़ जिले में कुल 99 केंद्र पर किसान अपनी गेहूं फसल बेच पाएंगे।
राजस्थान प्रदेश सरकार के द्वारा हनुमानगढ़ जिले में 5,75,000 एमटी व श्रीगंगानगर जिले में 5,25,000 एमटी गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन दोनों जिलों में कुल मिलाकर गेहूं खरीद का लक्ष्य 11 लाख एमटी रखा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान प्रदेश के हनुमानगढ़ 49 व श्री गंगानगर जिले में 50 गेहूं खरीद केंद्र बनाए जाएंगे।
पंजीयन के लिए जरूरी कौन कौन से दस्तावेज (Document) चाहिए
A). किसानों को अपनी फसल एमएसपी पर बेचने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जिसके लिए जन आधार आवश्यक होगा। वहीं जिन जन आधार कार्ड में पंजीकृत हुए परिवार एक से अधिक सदस्यों की संख्या उनका भी गिरदावरी होने पर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।
वही रजिस्ट्रेशन से पूर्व किसान जिस भी खाते में भुगतान पाना चाहते हैं। उनका खाता जन आधार से लिंक होना जरूरी होगा।
B). बता दे कि किस का रजिस्ट्रेशन करवाते समय पोर्टल पर किस की गिरदावरी भू प्रबंधन विभाग रिकॉर्ड में ऑटो फेच किया जाएगा। वही ऑटो फेच नहीं होने के चलते किसान की गिरदावरी के माध्यम से रजिस्टर करवाने का प्रावधान भी किया गया।
C). क्योंकि फसल का रजिस्ट्रेशन करते समय राजस्व विभाग के पोर्टल से किसान भूमि का विवरण प्राप्त किया जाएगा। वहीं वे किसान जो कि भूमि का मालिक नहीं है। तो फिर उनके द्वारा भूमि के मालिक के जन आधार या आधार व किराए पर भूमि या बटाइदार पर काम करने वाले किसानों को इस संबंध में स्वघोषणा पत्र का कॉपी, पीडीएफ फार्मेंट प्राप्त साइज 500 केबी से ज्यादा ना हो अपलोड करना जरूरी होगा।
किसानों को गेहूं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
MSP Wheat Purchase 2025: बता दें कि ऑनलाइन माध्यम से केंटो पर खरीद का कार्य किया जाएगा और इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया। ऐसे में किसानों को खाद्य विभाग की वेबसाइट https//food.rajasthan.gov.in पर विजिट कर *गेहूं खरीद के लिए किसान रजिस्ट्रेशन* नाम पर करवा सकते हैं।
किसान अपने गेहूं का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन वेबसाइट के दिए गए लिंक पर जाकर खुद से कर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी ई-मित्र के द्वारा करवा सकते हैं।
ज्यादा जानकारी लेने के लिए
किसानों को अपनी फसल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के समय पर आ रही दिक्कत के निस्तारण के लिए टोल फ्री नंबर ऑनलाइन पंजीकरण से जुड़ी हुई समस्या या जानकारी के लिए सरकार ने जारी किया गया। किसान गेहूं की फसल का रजिस्ट्रेशन दिन में 24 घंटे कभी भी कर सकते हैं वही टोल फ्री नंबर पर सुबह के 10:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 तक किसान संपर्क कर सकते हैं जिसके लिए टोल फ्री नंबर 1800 1806030 दिया गया है।