जानें किसान किस दिन तक होगा, गेहूं, सरसों, चना और मैथी अन्य फसलों का बीमा, Rabi crop insurance….
Kisan News : किसानों ने अपनी जमीन में रबी सीजन 2024-25 के दौरान गेहूं, सरसों, चना, आलू आदि अन्य फसलों की बुवाई का कार्य करीब पूरा हो चुका है। ऐसे में किसानों को अपनी फसल में होने वाले प्राकृतिक आपदाओं में नुकसान की भरपाई के लिए अपनी फसल का बीमा अवश्य करवाना चाहिए।
Rabi crop insurance: बता दे कि रबी सीजन 2024-25 के दौरान किसानों के द्वारा 15 दिसंबर 2024 तक तो करोड़ से भी ज्यादा किसानों ने आवेदन कर अपनी फसल का बीमा किया गया है।
किसानों को अपनी फसल का बीमा करवाने के लिए केंद्र सरकार के ओर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) को आरंभ किया गया। जिसके चलते किसान अपनी फसल का बीमा 31 दिसंबर 2024 तक करवा पाएंगे।
और इस योजना में मौसम आधारित फसल का बीमा करवा कर किसान आगामी समय के दौरान प्राकृतिक आपदा जैसे मौसम बारिश ओलावृष्टि या अन्य नुकसान की भरपाई योजना में नुकसान होने पर किया जाएगा।
सरकार के द्वारा किसने की आर्थिक मदद पहुंचने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से चलाई गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) जिसमें फसल नुकसान होने की स्थिति में सर्वे किया जाएगा और नुकसान पाए जाने पर किसानों को मुआवजा राशि मिलता है। जिन किसानों के द्वारा गेहूं, चना, जौ, सरसों, आलू व अन्य रवि फसल बुवाई किया है वह 31 दिसंबर 2024 तक अपनी फसल का बीमा अवश्य करवा लें।
फसल बीमा योजना में फसल का कितना होगा प्रीमियम राशि
Rabi crop insurance: बता दें कि इस योजना के तहत प्राप्त जानकारी के मुताबिक रबी फसल जैसे सरसों, गेहूं, चना, मेथी व कमर्शियल फसल जिसमें प्याज, आलू, टमाटर और सौंफ अधिसूचित किया गया है।
किसानों के लिए बता दें कि रबी फसलों में देय प्रीमियम राशि 1.5% जमा होगा, वहीं कमर्शियल फसलों में प्रीमियम राशि 5% होगा। ऐसे में जो ऋणी किसान है वो अपनी फसल का बीमा दिनांक 31 दिसंबर 2024 तक पूरा कर लें। और इन किसानों के द्वारा अगर अपनी फसल को लेकर परिवर्तन करवाना चाहते हैं। उनको 29 दिसंबर 2024 तक बैंक में लिखित में देना होगा।
कहां पर होगा फसल का बीमा
बता दे कि जो ऋणी किसान है वो CSC (सीएससी सेंटर) में जाकर अपनी फसल का बीमा किया जा सकता है। या फिर अपने नजदीकी बैंक में जाकर करवाया जा सकता है।
जरूरी कागजात की आवश्यकता
Rabi crop insurance Documents: बटाईदार किसानों को अपनी फसल का बीमा करवाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरूरत रहेगी जो की निम्नलिखित नीचे दिया गया।
1). बैंक डायरी
2). जमाबंदी
3). आधार कार्ड
4). बुवाई प्रमाण पत्र
5). मूल निवास प्रमाण पत्र
6). भू-मालिक आधार कार्ड
7). 100 रुपए के नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पर किराया नामा
8). खुद प्रमाणित
फसल बीमा का रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
जो किसान अपनी रबी फसल का अपने आप बीमा पंजीकरण करना चाहते हैं उनको सबसे पहले वेबसाइट के https://pmfby.gov.in/farmerRegistrationForm पर दबाएं। या फिर किस इससे जुड़ी हुई ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो वेबसाइट https://pmfby.gov.in पर क्लिक कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। या फिर 14447 कॉल करना चाहिए।