Kisan News : टमाटर की फसल को पाले से बचाने का यह फार्मूला है अचूक। आज के समय में भारत में अधिकतर लोग खेती पर निर्भर है। ऐसे में लोग सब्जियों की खेती ज्यादातर करते हैं क्योंकि सब्जियों की खेती से ज्यादा मुनाफा मिलता है साथ ही यह एक ऐसा जरिया है जिससे किसान कम समय में ज्यादा कमाई कर सकता है। लेकिन खेती में कई तरह की दिक्कतें पैदा होती है जिसको लेकर किसान हमेशा चिंता में डूबे रहते हैं।
अब हम बात कर रहे हैं टमाटर की फसल की जिसको पाले से बचाने के लिए किसानों को कुछ ना कुछ जुगाड़ जरूर करना होता है। अब ऐसे में किसानों को क्या उपाय करने चाहिए कि जिससे आपकी फसल को पाले से बचाया जा सके तो लिए अब हम आपको बताते हैं कि कैसे आप टमाटर की फसल को पाले से सुरक्षित रख सकते हैं।
सुरंगनुमा प्लास्टिक की परत का करें इस्तेमाल
टमाटर की फसल को पाले से बचाने के लिए आपको सबसे पहले उपाय यह करना चाहिए की फसल के आसपास सुरंगनुमा प्लास्टिक की परत डाल देनी चाहिए जो की जमीन से सटी हुई होनी चाहिए ताकि फसल तक कोहरा ना पहुंच सके। इससे फसल को पाले से पूरी तरह से सुरक्षित रखा जा सकता है। इस सुरंगनुमा पॉलिथीन से गर्म हवा बाहर नहीं निकाल पाती है। इसकी वजह से फसल बची रहती है।
फसल के आसपास जलाएं कचरा
टमाटर की फसल को पाले से बचाने के लिए दूसरे उपाय की बात करें तो आपको फसल के आसपास लगभग 15 से 20 फीट की दूरी पर कचरा जलाना चाहिए। जिससे कि फसल के आसपास गर्माहट बनी रहे और धुआं होता रहे ताकि फसल को पाले से सुरक्षित रखा जा सके। इस प्रकार आप पाले से फसल को बचा सकते हैं। अगर कचरा जलता है तो फसल के आसपास धुआं होगा और धुएं से फसल सुरक्षित रहेगी।
सही किस्म की करें रोपाई
टमाटर की फसल को कोहरे से बचाने के लिए तीसरे उपाय की बात करें तो आपको इस बात का ध्यान रखना होता है कि सही किस्म के बीजों का चुनाव करें ताकि फसल को पाले से बचाया जा सके। अगर आप सही किस्म का चुनाव करते हैं जो किस्म कोहरे को सहन कर सकती है तो ऐसे में आपकी फसल को पाले से बचाया जा सकता है।