मखाने की ये किस्म दूसरी किस्मों के मुकाबले ज्यादा पैदावार देने वाली होती है इसकी डिमांड बाजार में खूब होती है तो चलिए जानते है कौन सी किस्म है।
मखाने की इस किस्म की करें खेती
मखाने की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी होती है आज हम आपको मखाने की सबसे ज्यादा उपज देने वाली किस्म की खेती के बारे में बता रहे है मखाने की ये किस्म न केवल अधिक उपज देती है बल्कि इसकी कीमत और मांग भी बाजार में बहुत ज्यादा होती है। इसमें पोषक तत्व के गुण भरपूर मात्रा में मौजूद होते है। जो सेहत को तंदुरस्त और रोगमुक्त रखते है। मखाने की इस किस्म का इस्तेमाल खाने में, दवाइयों में, और सौंदर्य उत्पादों में किया जाता है। हम बात कर रहे है मखाने की स्वर्ण वैदेही किस्म की खेती की ये मखाने की एक उन्नत किस्म है ये मखाना की पारंपरिक किस्मों से ज्यादा उपज देती है तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते जानते है।
कैसे करें खेती
अगर आप मखाने की स्वर्ण वैदेही किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। मखाने की स्वर्ण वैदेही किस्म की पारंपरिक तालाब विधि या आधुनिक खेत प्रणाली विधि दोनों ही तरीकों से की जा सकती है स्वर्ण वैदेही मखाने की खेती में पौधे से पौधे की दूरी 1.25 मीटर और पंक्ति से पंक्ति की दूरी 1.25 मीटर रखनी चाहिए इसकी खेती में 110 सेमी व्यास के गोलाकार पत्ते पानी पर तैरते है। रोपाई के बाद इसकी फसल करीब 120 दिनों में तैयार हो जाती है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप मखाने की स्वर्ण वैदेही किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त पैदावार के साथ शानदार कमाई भी देखने को मिलेगी। मखाने की स्वर्ण वैदेही किस्म की डिमांड बाजार में बहुत होती है क्योकि इसमें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, और दूसरे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में मौजूद होते है। एक हेक्टेयर में मखाने की स्वर्ण वैदेही किस्म की खेती करने से करीब 28-30 क्विंटल तक पैदावार होती है। आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है।