मार्च-अप्रैल महीने में मूंग की खेती करने का मन बना रहे हैं तो चलिए आपको शानदार वैरायटी की जानकारी देते हैं, जिसे घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं-
मूंग की खेती
मार्च-अप्रैल में कई किसान मूंग की खेती करते हैं, यह जायद सीजन है। कुछ किसान खरीफ सीजन में भी मूंग की खेती करते हैं। जो कि जून और जुलाई के बीच में होती है। लेकिन किसानों को अच्छी पैदावार लेने तथा अनाज की गुणवत्ता बढ़िया प्राप्त करने के लिए सही बीज का चुनाव भी करना चाहिए। इसीलिए आज हम आपको मूंग की बढ़िया वैरायटी की जानकारी देने जा रहे हैं। जिसे घर बैठे भारी छूट के साथ मंगाया जा सकता है, तो चलिए आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
कहां मिल रहे हैं मूंग के बीज
दरअसल, राष्ट्रीय बीज निगम की साइट पर मूंग के बीज बेचे जा रहे हैं और यह बीज की बढ़िया वैरायटी है। इसे मंगाने के लिए किसानों को एनएससी के ऑनलाइन स्टोर पर जाना होगा। जिससे घर बैठे ही किसान अपने फोन पर देख सकते हैं। नीचे लगी पोस्ट में लिंक भी दी गई है। जहां से आप इस स्टोर पर जा सकते हैं, और वहां पर बताया जा रहा है कि 4 किलो बीज 516 रु में मिल रहा है तो चलिए आपको बताते हैं यह कौन सी वेराइटी है, और इसकी खासियत क्या है।
बीज की वैरायटी का नाम और खासियत
मूंग की जिस खास वैरायटी की हम बात कर रहे हैं वह विराट मूंग है। यह एक हाइब्रिड किस्म है। जिसे ग्रीन ग्राम आईपीएम 205-7 (विराट) कहते है, जिसके प्रमाणित बीज मिल रहे है। इस बीज की किस्म की खासियत यह है कि इसकी फली जो होती है वह लंबी, मोटी और चमकदार हरे रंग की होती हैं।
जिससे उनकी अच्छी कीमत किसानों को मिल सकती है। इसमें किसानों को पैदावार भी अधिक मिलेगी। फलियां में दाना की संख्या अधिक होती जाती है। इसे किसान एनएससी के ऑनलाइन स्टोर से 500 रुपए में 4 किलो बीज 14 फ़ीसदी छूट के बाद प्राप्त कर सकते हैं।
