LIC या पीपीएफ या फिर एफडी कौन है सबसे बेहतर, यहाँ जानें एक नजर में : आज के समय में जो भी बिजनेस करता है या फिर जो भी नौकरी पैशा व्यक्ति हैं ! सब ही निवेश करने के बारे में सोचते हैं ! वर्तमान समय में निवेश के लिए भारतीय बाजार में बहुत सारे ऑप्शंस मौजूद है ! लोगों की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग योजनाएं हैं ! अलग-अलग कंपनियों का प्लान है ! और अलग-अलग स्कीम चलाई जा रही है !
LIC या पीपीएफ या फिर एफडी कौन है सबसे बेहतर, यहाँ जानें एक नजर में
लेकिन निवेश करने से पहले लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं ! एलआईसी की पॉलिसी में निवेश करना बेहतर रहता है ! या फिर पीपीएफ में या फिर एफडी करवाना सही रहता है ! इन सब स्कीम और योजना में अलग-अलग तरह की ब्याज दर होती है ! आपके लिए कौन सी जगह निवेश के लिहाज से बेहतर हो सकती है ! तो चलिए जानते हैं विस्तार से जानकारी…
Fixed Deposit या Public Provident Fund या Life Insurance Corporation बेस्ट कौन
निवेश की बात की जाए तो अलग-अलग जरूरत के आधार पर निवेश की जाती है ! बहुत से लोग रिटायरमेंट प्लान को देखते हुए निवेश करते हैं ! तो वहीं बहुत से लोग इंश्योरेंस के तौर पर निवेश करना चाहते हैं ! तो कई लोगों को अच्छा रिटर्न चाहिए होता है ! इसलिए निवेश करते हैं अगर हम LIC या एफडी और पीपीएफ की तुलना करते हैं ! तो तीनों के अलग-अलग फायदे होते हैं ! लेकिन सबसे ज्यादा फायदा किसमें होता हैं !
यह तय होता है आप किस तरह की निवेश करना चाहते हैं ! पीएफ भारत सरकार द्वारा चलाई जाति है ! LIC आईआरडीए द्वारा चलाई जाती है ! तो वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां द्वारा चलाई जाती है ! इन सभी में अगर इंटरेस्ट रेट की बात की जाए !
तो LIC में आपको 4% से 6% तक इंटरेस्ट रेट मिलता है ! तो वहीं पीपीएफ में आपको 7.1% इंटरेस्ट रेट मिलता है ! वहीं एफडी में सबसे ज्यादा 9% तक इंटरेस्ट रेट मिल जाता है ! मतलब कि आप सिर्फ निवेश के तौर पर निवेश करना चाहते हैं ! तो फिक्स्ड डिपॉजिट में आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा !
जरूरत पर सब में से निकाल सकते हैं पैसे , LIC या पीपीएफ या फिर एफडी कौन है सबसे बेहतर
पीपीएफ में आपको 15 साल तक निवेश करनी होती है ! उसके बाद आपको लाभ मिलता है हालांकि आप बीच में भी 6 साल बाद कभी भी पैसे निकाल सकते हैं ! तो वहीं कुछ अलग प्रकार की फिक्स्ड डिपॉजिट में भी आपको निकासी की छूट होती है ! और LIC पॉलिसी में भी आप 3 साल बाद चाहें तो कुछ पैसे निकाल सकते हैं !
Life Insurance Corporation देती है इंश्योरेंस
पीपीएफ स्कीम पूरी होने के बाद आपको लाभ मिलता है ! फिक्स डिपाजिट में भी एक समय बाद अच्छा रिटर्न मिलता है ! इस तुलना में LIC में आपको उतना ज्यादा रिर्टन नहीं मिलता हैं ! लेकिन निवेश की ठीक-ठाक रकम आपको मिल जाती है !
लेकिन अगर पीपीएफ खाताधारक या एफडी होल्डर की असमय मौत हो जाती है ! तो परिजनों या नाॅमिनो को एक्सट्रा कुछ लाभ नहीं मिलता हैं ! लेकिन अगर LIC पॉलिसी होल्डर की असमय मौत हो जाती है ! तो इंश्योरेंस के तौर पर नॉमिनी को या परिजनों को अच्छी खासी रकम मिलती हैं !