MP Ration Card News : अगर आप भी मध्य प्रदेश से हैं तो आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार अब ऐसे लोगों के नाम राशन कार्ड से निरस्त करने जा रहे हैं। जिन्होंने 6 महीने या उससे ज्यादा समय से राशन नहीं लिए हैं। आप लोगों को बता दें कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मध्य प्रदेश में एक करोड़ 11 लाख परिवारों के 5 करोड लोगों को हर महीने 5 किलो अनाज फ्री दिए जा रहे हैं। ऐसे में जिन लोगों ने 6 महीने या उससे ज्यादा समय से राशन नहीं लिए हैं। उनके नाम की सूची उचित मूल्य राशन की दुकानों के बाहर चस्पा किए जा रहे हैं।
आप सभी लोगों को बता दें कि जो भी व्यक्ति 6 महीने या उससे अधिक समय से राशन नहीं ले रहे हैं तो उनके नाम उचित मूल्य राशन की दुकानों के बाहर चस्पा किया जाएगा। बता दें कि इसके बाद भी अगर उपभोक्ता नहीं राशन की दुकान पर नहीं आते हैं तो उनका नाम सूची से हटा दिए जाएंगे।
बता दें कि इससे जो जगह खाली होंगे उसे दूसरे पात्र व्यक्ति के नाम से भरे जाएंगे। वहीं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रदेश में हर महीने गेहूं और चावल का वितरण किए जाते हैं ऐसे में पात्र लोगों को ही राशन मिले। इसके लिए बायोमेट्रिक सत्यापन की व्यवस्था किए गए हैं।
MP Ration Card News : खाद्य मंत्री ने दिए निर्देश
आप लोगों को बता दें कि खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करें जो चाचा महीने से राशन नहीं लिए हैं। अगर वे किसी कारणवश राशन लेने नहीं आ पा रहे हैं तो ठीक है नहीं तो उनका नाम हटाकर किसी अन्य पात्र लोगों का नाम जोड़ा जाए।
MP Ration Card News : फ्री में दिए जा रहे हैं राशन
आप लोगों को बता दें कि करोना काल से ही केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से पीडीएस सिस्टम के उपभोक्ताओं को मुक्त राशन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।