27 लाख महिलाओं को बिना गारंटी Loan :सूक्ष्म एवं लघु उद्यम (MSME) के तहत अब महिलाओं को गारंटी मुक्त लोन मिलेगा। MSME के केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि अब महिलाएं MSME की सीजीटीएमएसई योजना के तहत 90 फीसदी तक लोन गारंटी मुक्त ले सकती हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
27 लाख महिलाओं को बिना गारंटी Loan
मंगलवार को केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) मंत्री मांझी ने एक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। जहां उन्होंने बताया कि अब MSME की सीजीटीएमएसई योजना के तहत 27 लाख महिलाओं को 90 फीसदी लोन गारंटी मुक्त मिलेगा।
इससे महिलाएं ज्यादा से ज्यादा कारोबार शुरू करने के लिए प्रोत्साहित होंगी। इस योजना के बाद महिलाएं बैंकों से बेहद आसानी से गारंटी मुक्त लोन ले सकेंगी।
27 लाख महिलाओं को बिना गारंटी Loan
पहले सूक्ष्म एवं लघु उद्यम Loan गारंटी निधि ट्रस्ट (सीजीटीएमएसई) के तहत महिलाएं बिना किसी गारंटी के सिर्फ 85 फीसदी लोन ले पाती थीं। लेकिन अब इस आंकड़े को बढ़ा दिया गया है।
इसके अलावा MSME के केंद्रीय मंत्री ने बताया है कि करीब 5.07 करोड़ MSME को संगठित रूप मिल चुका है। इनसे करीब 21 करोड़ रोजगार पैदा हुए हैं। सीजीटीएमएसई योजना के तहत 27 लाख महिलाओं को बिना गारंटी लोन मिलेगा !
2.11 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत 26,426 नए MSME स्थापित किए जाएंगे। इससे 2.11 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
केंद्रीय MSME मंत्री ने कहा कि उन्होंने पिछले 100 दिनों में कई बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दी है। उन्होंने 26,426 MSME के लिए 3,148 करोड़ रुपये का Loan दिया है।
मांझी ने यह भी बताया है कि MSME मंत्रालय ने नागपुर, पुणे और बोकारो समेत देशभर के कई इलाकों में 14 प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई है। जिसके लिए 2,800 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
MSME क्या है?
MSME को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम कहा जाता है। इसमें स्टार्ट-अप और अन्य छोटे व्यवसाय शामिल हैं। इनमें शामिल उद्योग कम लागत वाले हैं, इसके साथ ही ये बड़े पैमाने पर रोजगार भी देते हैं।
भारत के आर्थिक विकास में MSME की बड़ी भूमिका है। सरकार का लक्ष्य आने वाले सालों में MSME के योगदान को 50% तक बढ़ाना है। MSME इतने महत्वपूर्ण हैं कि उन्हें भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है।