Mutual Fund SIP: जो लोग कम निवेश करके लखपति या फिर करोड़पति बनना चाहते हैं, वह म्युचुअल फंड (Mutual Fund) की एसआईपी में निवेश कर सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने 1 हजार रुपए की बचत करके एसआईपी में जमा करनी होंगी।
म्युचुअल फंड की एसआईपी (Mutual Fund SIP) सभी निवेशकों के लिए काफी फायदेमंद ठहर रही हैं। आप अपने इनकम का 10 प्रतिशत (Percentage) तक का हिस्सा यदि आप एसआईपी में निवेश करते हैं, तो आपको 12 प्रतिशत तक का रिटर्न (Return) मिलता हैं।
अगर कोई निवेशक (Investors) 20 साल की उम्र में निवेश (Investment) करेगा, तो वह 60 साल की आयु तक करोड़पति बन सकता हैं। क्योंकि, म्युचुअल फंड की एसआईपी में निवेश करने पर निवेशकों को कंपाउंड ब्याज (Compound Interest) मिलता हैं।
म्युचुअल फंड एसआईपी के फायदे
अगर आप एसआईपी (SIP) में निवेश करना शुरू कर देते हैं और बाजार में अचानक से गिरावट आती हैं, तो ऐसे में आप इसे रोक सकते हैं। इसके अलावा निवेश करने पर आपको आयकर में छूट मिलती हैं।
आप एसआईपी में निवेश करने के लिए अपने मुताबिक निवेश का अंतराल सेलेक्ट कर सकते हैं। जैसे की मासिक, तिमाही या फिर वार्षिक। निवेश करने के बाद जीतने समय तक निवेश (Invest) करेंगे, उतना तगड़ा रिटर्न मिलेगा।
इतने हैं एसआईपी के प्रकार
रेगुलर एसआईपी: इसमें यह होता है कि, आपको तय अवधि के लिए एक निश्चित अमाउंट (Amount) निवेश करनी होती हैं, जिसे की निवेशक मासिक, तिमाही या फिर सालाना निवेश कर सकता हैं। इसमें आप अपने हिसाब (Calculation) से राशि का चयन कर सकते हैं।
स्टेप-अप एसआईपी: इस एसआईपी में निवेश (SIP Investment) करने के बाद आप निश्चित समय के बाद एसआईपी की राशि को अपने हिसाब से बढ़ा सकते हैं। मान लीजिए आप हर महीने 2 हजार रुपए की एसआईपी कर रहे हैं, तो आप हर साल 10 प्रतिशत तक बढ़ा सकते हैं।
ट्रिगर एसआईपी: दरअसल, ट्रिगर एसआईपी (Trigger SIP) में समय तथा मूल्यांकन के आधारित पैसे जमा किए जाते हैं। इनमें पहली शर्त यह रहती हैं की जब एनवी यानी की नेट ऐसेट वैल्यू (Asset Value) 1 हजार से ज्यादा होती हैं, तो ट्रिगर एसआईपी की शुरुआत की जाती हैं।
इंश्योरेंस के बराबर एसआईपी: यदि कोई निवेशक इस एसआईपी में निवेश करता हैं, तो उन्हें टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) का फायदा भी मिलता है। हालांकि, सभी फंड हाउस में विभिन्न प्रकार की शर्तें हो सकती हैं। इसमें एसआईपी की राशि का 10 गुना कवर मिलता हैं।
1 हजार रुपए का एसआईपी बनाएगा ऐसा करोड़पति
उदाहरण के लिए आप 20 वर्ष की आयु में शुरुआत में सिर्फ 10 हजार रुपए सैलरी (Salary) की नौकरी (Job) करते हैं और आपकी सैलरी का 10वां फ़ीसदी हिस्सा यानी की 1 हजार रुपए हर महीने म्युचुअल फंड की एसआईपी (Mutual Fund SIP 2024) में निवेश करते हैं।
तो आपको सालाना अनुमानित 12 प्रतिशत के हिसाब से रिटर्न मिलता हैं, तो आपको अपनी 60 साल की आयु में करोड़पति बन सकता हैं। आगे चलकर यदि अनुमानित रिटर्न 15 प्रतिशत मिलता है तो 1 हजार रुपए की एसआईपी आपको 1,18,82,420 रुपए तक जा सकती है।
तो आप देख सकते हैं आप केवल 1 हजार रुपए की एसआईपी करके कैसे करोड़पति (Millionaire) बन सकते हैं। हालांकि, यह सभी कंपाउंड ब्याज की पावर हैं। इसके अलावा आप अपनी सैलरी के अनुसार फंड (Fund) को और बढ़ाकर ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।