पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त आज शाम साढ़े चार बजे किसानों के खाते में ट्रांसफर हो जाएगी। इससे करीब 9 करोड़ से ज्यादा किसानों का लाभ मिलेगा इसके साथ ही किसानों में करीब 75 लाख किसानों पर अतिरिक्त धन की वर्षा होगी वही उनके खाते अन्य किसानों की तुलना में अधिक रुपये आएंगे। इसके साथ अतिरिक्त रुपये मिलने की पीछे क्या है वजह? यहाँ जानिए पूरी अपडेट
3000 करोड़ रुपये बकाया
पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त 9 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में डाली जाएगी। वही इस तरह कुल 18 हजार करोड़ रुपये होने चाहिए। लेकिन भुगतान करीब 21 हजार करोड़ रुपये का किया जा रहा है, यानी इस राशि में किसानों कापिछला बकाया करीब 3000 करोड़ रुपया शामिल है।
इस लिंक से अपना नाम देख सकते हैं
किसान भाई https://www.pmkisanstatus.com लिंक को सेव कर लें और इस पर क्लिक करके अभी अपना स्टेटस चेक कर लें, जिससे उन्हें पहले से पता चल जाएगा कि किस्त आ रही है या नहीं।
दो वजहों से रुकती है किस्त
इसके साथ ही पात्र किसानों की पीएम सम्मान निधि की किस्त रुक जाती है, उसकी केवल दो वजह हो सकती हैं, पहला किसान का EKVSI नहीं हुआ है और दूसरा बैंक खाते से आधार लिंक न हुआ है तो बैंक और कामन सर्विस सेंटर से आसानी से दोनों समस्याओं का समाधान कराया जा सकता है।