क्या आप भी निवेश के लिए किसी ऐसी स्कीम की तलाश कर रहे है जिसमे आपका पैसा सुकृषिट रहे साथ में आपको लाखो का रिटर्न कम समय में देकर जाए तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की सेविंग स्कीम सबसे बेस्ट होगी। आज के टाइम में पोस्ट ऑफिस की सभी स्कीम में सबसे ज्यादा ब्याज और रिटर्न दिया जा रहा है इसलिए पोस्ट ऑफिस की स्कीम लोगो के बीच सबसे लोकप्रिय बन गई है। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट ( Post Office National Saving Certificate ) स्कीम के बारे में बताने जा रहे है।
Post Office की ये स्कीम देती निवेश पर लाखो का एकमुश्त रिटर्न
पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट ( Post Office National Saving Certificate ) स्कीम एक स्माल सेविंग स्कीम है जिसमे आपको सिर्फ 60 महीने के लिए अपना एकमुश्त पैसा निवेश करना होता है। इस स्कीम में आपको अन्य बैंको की एफडी से ज्यादा ब्याज मिलता है इसलिए इस स्कीम में लोग निवेश करना पसंद करते है। फिहलाल पोस्ट ऑफिस एनएससी स्कीम ( Post Office NSC Scheme ) में आपको 7.7 फीसदी का सालाना ब्याज दिया जा रहा है।
Post Office National Saving Certificate में मिल रहा तगड़ा ब्याज
अगर कोई भी निवेशक पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट ( Post Office National Saving Certificate ) स्कीम में निवेश करता है तो उसे इस स्कीम में 60 महीने यानि 5 साल की अवधि के लिए निवेश करना होता है जिस पर सरकार 7.7 फीसदी का तगड़ा ब्याज दे रही है। ये NSC स्कीम आपको निवेश पर ब्याज से ही लाखो का रिटर्न देकर जाती है। इसके अलावा इसमें आपको अन्य बेनिफिट का लाभ भी दिया जाता है।
Post Office NSC Scheme में कर सकते 1000 रुपये से निवेश
पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफकेट ( National Saving Certificate ) स्कीम में अगर आप निवेश करते है तो आपको बता दे की इस NSC स्कीम में आप कम से कम 1000 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते है और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं होती है यानि आप जितना अधिक निवेश करोगे उठा ही अधिक रिटर्न मिलेगा।
National Saving Certificate में खाता खोलने के प्रकार
पोस्ट ऑफिस एनएससी स्कीम ( Post Office NSC Scheme ) में अगर आप निवेश करना चाहते है तो आप इस स्कीम में दो प्रकार के खाता खुलवा सकते है। जिसमे आप पहला सिंगल अकाउंट खुलवा कर निवेश कर सकते है। और दूसरा जॉइंट खाता जिसे आप अपने किसी भी परिवार के सदस्य के साथ मिल कर खुलवा सकते है और निवेश कर सकते है।
पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट ( National Saving Certificate ) स्कीम में आप अगर 1.50 लाख रुपये से अधिक का निवेश करते है तो आपको सरकार की तरफ से इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत टैक्स में छूठ भी दी जाती है।
Post Office की ये स्कीम देती निवेश पर लाखो का एकमुश्त रिटर्न
मान लीजिए अगर कोई भी निवेशक पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट ( Post Office National Saving Certificate ) स्कीम में 5 साल की अवधि के लिए 10 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश करता है तो उसे सरकार की तरफ से 7.7 फीसदी का सालाना ब्याज दिया जाता है। जिसके हिसाब से उसे 5 साल में 4,49,034 रुपये का सिर्फ ब्याज दिया जाएगा जो मैच्योरिटी पर 14,49,034 रुपये का रिटर्न देकर जाएगा।