नई दिल्ली। Bulldozer Action in Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में इन दिनों बुलडोजर एक्शन देखने को मिल रहा है जिसमें. 21 बीघा जमीन पर बसी अवैध कॉलोनियों के निर्माण कार्य को वहीं ध्वस्त कर दिया गया है।
जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने जोन-14 और जोन-13 में बसाई गई कुल 21 बीघा भूमि पर जिन जिनों लोगों ने कॉलोनियां बसा ली थी इस तरह की तीन अवैध कॉलोनियों को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है। जेडीए की ओर से 12 बीघा कृषि भूमि पर रिद्धि-सिद्धि-8, 6 बीघा भूमि पर राधा गोविन्द नगर, और 3 बीघा मंदिर माफी की भूमि पर बने अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से हटा दिया गया है।
बिना अनुमति के समतल की गई जमीन पर कब्जा
वहीं जोन-14 के जयचंदपुरा क्षेत्र में जिन लोगों ने बिना अनुमति के समतल की गई जमीन पर मिट्टी के घर-ग्रेवल सड़कों, सीमेन्ट ब्लॉक की बाउंड्रीवाल बनाई थी ऐसे अवैध निर्माणों को भी ध्वस्त कर दिया गया। और इसी प्रकार, जोन-13 के खेरवाड़ी क्षेत्र में जिन लोगों ने 6 बीघा भूमि पर प्लॉटों की बाउंड्रीवाल कराकार अबैध रूप से कब्जा किया हुआ था। इस तरह के अवैध बाउंड्रीवाल, और सड़कों को जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता इसका खात्मा कर दिया गया है।
अबैध कॉलोनी पर अतिक्रमण
लक्ष्मीनारायणपुरा में मंदिर जिन लोगों नें 3 बीघा भूमि पर कब्जा कर नई कॉलोनी बनी थी वे लोग भी अब डरे सहमे बैठे है क्योकि इस तरह की अबैध कॉलोनी को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
इसी तरह से डॉ. राजेंद्र प्रसाद नगर ए ब्लॉक में 30 फीट सड़क सीमा पर लोगों ने जमीन पर कब्जा करने के लिए अवैध लैट-बाथ और बाउंड्रीवाल बनाकर रखी थी उन्हें भी जेसीबी मशीन और मजदूरों की सहायता से हटाने का काम किया गया है।
जेडीए प्रवर्तन प्रकोष्ठ ने 2024 में 383 और 2025 में अब तक 17 अवैध कॉलोनियों को हटाकरअब तक कुल 400 कॉलोनियों को हटाकर उस पर कार्रवाई की है. यह अभियान मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन आदर्श चौधरी के पर्यवेक्षण में पूरा किया गया। जेडीए ने इस तरह से सरकारी जमीन पर किए कब्जे को खत्म करने का संकल्प लिया है।