Realme 13 5G Price in India, 50MP OIS Camera, 45W Fast Charger, Full Specifications के साथ लांच
रियलमी ने नया मोबाइल realme 13 5g सीरीज का भारतीय मोबाइल मार्केट में आज 5g mobile under 20000 में लॉन्च किया, realme 13 5g में 6.7 इंच फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले 120Hz है जिसमें वीडियो ग्राफी सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल में रियर कैमरा ऑप्टिकल स्टेबलाइजेशन सपोर्ट है, जिसमें दो मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड तथा सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा है, वीडियो और ऑडियो देखने के लिए ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दिया है,
Realme 13 5G Price in India, 50MP OIS Camera, 45W Fast Charger, Full Specifications के साथ लांच
रियलमी ने नया मोबाइल realme 13 5g सीरीज का भारतीय मोबाइल मार्केट में आज 5g mobile under 20000 में लॉन्च किया, realme 13 5g में 6.7 इंच फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले 120Hz है जिसमें वीडियो ग्राफी सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल में रियर कैमरा ऑप्टिकल स्टेबलाइजेशन सपोर्ट है, जिसमें दो मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड तथा सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा है, वीडियो और ऑडियो देखने के लिए ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दिया है,
जिसमें एंड्राइड 14 पर प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5g mobile प्रोसेसर फिंगर प्रिंट के लिए साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर जिसमें हेडफोन जैक 3.5mm दिया गया है रियलमी के इस realme 13 5g फोन में 2 साल के लिए ओस अपडेट और 3 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा| आइये जानते है realme 13 5g specifications 5g mobile under 20000 के बारे में,
Realme 13 5G specifications
Realme 13 5G Display – Realme 13 5G mobile में डिस्प्ले 6,72 इंच फुल एचडी प्लस ips lcd display है, Display Refresh Rate 120Hz Eye Comfort Display है, जिसमें 580nits ब्राइटनेस है, जिसमें Display Protection Schott Glass Protection है|
Realme 13 5G Battery – Realme 13 5g mobile में 5000mAh Battery का उपयोग है, 5g मोबाइल को चार्जिंग के लिए 45w fast charging सपोर्ट दिया गया है|
Realme 13 5G Camera – Realme 13 5G मोबाइल में मुख्य रियर कैमरा 50MP (OIS) और 2MP मोनो कैमरा के साथ फ़्लैश लाइट दिया गया है | realme 13 5g में सेल्फी कैमरा 16MP दिया गया है|
Realme 13 5G Processor and os – Realme 13 5G मोबाइल में प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेनसिटी 63000 5g मोबाइल प्रोसेसर है, इसमें Arm G57 MC2 GPU प्रोसेसर है, realme 13 5g में operating system Android 14 का उपयोग किया है, यहाँ Realme UI 5.0 का उपयोग है, इस 5g मोबाइल में 2 OS Updates और 3 साल के लिए सिक्यूरिटी अपडेट दिया |
Realme 13 5G RAM ROM Storage – Realme 13 5G Mobile में स्टोरेज RAM 8GB में दिया गया है, LPDDR4X RAM, UFS 2.2 Storage, जो इंटरनल स्टोरेज ROM 128GB और 256GB दो स्टोरेज के साथ लांच है, जिसे अधिकतम 18GB RAM तक की वृधि है, यह मोबाइल को डस्ट से बचने के लिए IP64 Rating है| ऑडियो के लिए ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स मिलेगा| 3.5mm हेड फ़ोन जैक, WiFi 5, ब्लूटूथ 5.3, वजन 190 ग्राम |
Realme 13 5G Price in india – Realme 13 5G Mobile Tech Company ने 29 अगस्त को अपने 13 सीरीज के दो मोबाइल लांच किया है Realme 13 5G और Realme 13 Plus 5G को | Realme 13 5G को दो रैम और रोम वैरिएंट में लांच किया है, Realme 13 5g 8gb 128gb, Realme 5g 8gb 256gb के दो वेरिएंट में उपलब्ध है| Realme 13 5g price कुछ इस प्रकार से हैं
Realme 13 5g 8gb 128gb 17,999 में Realme 13 5g mobile under 20000 में मिलेगा, Realme 13 5g 8gb 256gb 19,999 के प्राइस रेंज में मिलेगा|
Realme 13 5G Mobile Offer में जबरदस्त ऑफर्स दिया गया है, इस मोबाइल में Bank Offers में 1000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट जो क्रेडिट कार्ड, UPI Transactions पर मिलेगा और realme 13 5g मोबाइल के साथ Realme Wireless 3 Neo Free मिलेगा जिसका प्राइस 1299 का है और एक बार स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी फ्री मिलेगा|
realme 13 5g mobile का प्रे आर्डर 29 अगस्त से 5 सितम्बर तक कर सकते है, 6 सितम्औबर से सेल है, जिससे Flipkart और realme के वेबसाइट से खरीद सकते हैं|
Realme 13 5G Short Specifications
Display | 6.72 inc FHD+ IPS LCD Display |
Refresh Rate | 120Hz |
Resoulation | 1080×2392 |
Brightness | 580Nits |
Camera | 50MP+2MP With OIS Camera |
Selfi Camera | 16MP |
Processor | MediaTek Dimensity 6300 5G |
OS | Android 14, Realme UI 5.0 |
Battery | 5000mAh, 45W Fast Charger |
Storage | 8GB+128GB, 8GB+256GB |
Color | Speed Green, Dark Purplr |
Weight | 190 Grams |
सारांस :- दोस्तों जैसा की हमने आपको इस लेख के माध्यम से Realme 13 5G specs के बारे में पूरी जानकारी दी है यदि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें तथा कोई भी सवाल हो तो कमेंट करें।