loan EMI : बढ़ती महंगाई के इस दौर में हर कोई पैसे की तंगी के चलते लोन का सहारा लेना पसंद करता है। अलग-अलग बैंकों की लोन पर अलग-अलग ब्याज दरें होती है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक और सरकारी बैंक के बारे में जिसने एसबीआई और पीएनबी के बाद अपने ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है। इसके बाद अब लोन की ईएमआई हो जाएगी कम…
खुद का घर खरीदना अक्सर हर किसी का सपना होता है। लेकिन बढ़ती महंगाई के चलते ज्यादातर लोग घर लेने के लिए होम लोन का सहारा ले लेते हैं। RBI द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र(Bank Of Maharashtra) ने अपने रिटेल, होम और कार लोन में कटौती का ऐलान किया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने होम, रिटेल और कार लोन के ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी।
आरबीआई (RBI latest updates)ने पांच साल के अंतराल के बाद गत 7 फरवरी को रेपो दर को 0.25 प्रतिशत घटाकर 6.25 प्रतिशत किया था। इस दर पर बैंक, केंद्रीय बैंक से कर्ज लेते हैं। BOM की ओर जारी बयान में कहा गया है कि इस कटौती के बाद होम लोन के लिए उसकी बेंचमार्क दर घटकर 8.10 प्रतिशत रह गई है, जो बैंकिंग उद्योग में सबसे कम दरों में से है।
कार लोन अब 8।45% ब्याज दर पर (home loan interest rates)
इसी के साथ कार लोन पर (auto loan latest updates) ब्याज दर घटकर 8.45 प्रतिशत पर आ गई है। वहीं, एजुकेशन लोन और रेपो से जुड़ी लोन दर (RLLR) में चौथाई प्रतिशत की कमी आई है। बैंक पहले ही होम एवं कार लोन पर प्रोसेसिंग फी माफ कर चुका है।
पीएनबी ने भी ब्याज दरों में की थी कटौती (loan interest rates)
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने गुरुवार को होम व कार लोन सहित रिटेल लोनों पर ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की थी। पीएनबी के मुताबिक, संशोधित दरें होम लोन, कार लोन, शिक्षा व व्यक्तिगत लोन सहित विभिन्न प्रकार के उत्पादों पर लागू होंगी जिससे यह सुनिश्चित होगा कि ग्राहकों को विविध वित्तपोषण विकल्प मिलते रहेंगे।
प्री प्रोसेसिंग फी और डॉक्यूमेंटेशन फी की पूरी छूट
ब्याज दरों में कटौती के बाद, पीएनबी (PNB bank latest updates )ने विभिन्न योजनाओं के तहत होम लोन की दर को संशोधित कर 8.15 प्रतिशत कर दिया है। इसमें कहा गया,‘‘ ग्राहक 31 मार्च 2025 तक प्री प्रोसेसिंग फी और डॉक्यूमेंटेशन फी की पूरी छूट का लाभ उठा सकते हैं। पारंपरिक होम लोन योजना में ब्याज दर 8.15 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होती है तथा मासिक किस्त 744 रुपये प्रति लाख है।’’