Senior Citizens Pension: पूरे जीवन मेहनत करने के बाद हर व्यक्ति चाहता है कि उसकी बुढ़ापा बिना किसी टेंशन और परेशानी के आराम से गुजरे जिसके लिए वह अपनी कमाई से बचत करके कोई ना कोई निवेश अवश्य करना चाहता है जो उनके रिटायरमेंट के बाद उनके काम आए् अगर रिटायरमेंट के बाद हर महीने एक अच्छी खासी रकम आती रहे तो बुढ़ापे में किसी भी व्यक्ति को पेंशन की टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उसकी जिंदगी आराम से गुजर जाएगी।
आज के आलेख में हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी चार गारंटीड पेंशन वाली स्कीम्स के बारे में जो रिटायरमेंट के बाद किसी भी सीनियर सिटीजन के लिए बड़ा आर्थिक सहारा बन सकती हैं।
नेशनल पेंशन स्कीम (NPS)
नेशनल पेंशन स्कीम की योजना रिटायरमेंट के बाद आपको गारंटीड पेंशन दिलवाती है। इस योजना के तहत निवेश करने से आप 50,000 रूपए महीने तक पेंशन पा सकते हैं। राष्ट्रीय पेंशन योजना यानी नेशनल पेंशन स्कीम रिटायरमेंट फंड बनाने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। इस स्कीम में आप हर महीने ₹6000 निवेश कर सकते हैं और 60 साल की उम्र के बाद ₹50,000 की पेंशन पा सकते हैं।
इसमें NPS Tier- 1और NPS Tier- 2 अकाउंट में से कोई भी न्यूनतम 500 से 1000 रुपए से खुलवा सकता है जिसका सीधा सा मतलब है कि रोजाना ₹200 बचाकर आपको इस स्कीम में निवेश करना होगा। इस स्कीम में निवेश करने वालों को इनकम टैक्स पर भी छूट दी जाती है। निवेशक को 80-C के तहत छूट के साथ ही 80 CCD के तहत अतिरिक्त ₹50,000 तक की इनकम टैक्स की छूट भी मिलती है।
NPS में जमा पैसे निवेशक को दो तरह से मिलने का प्रावधान है। पहला यह कि आप एक बार में जमा रकम का एक सीमित हिस्सा निकाल सकते हैं और दूसरा हिस्सा पेंशन के लिए सुरक्षित जमा रहेगा। इस राशि से एन्युटी(Aunty) खरीदी जा सकती है। एन्युटी खरीदने के लिए आप जितनी अधिक राशि छोड़ेंगे, रिटायरमेंट के बाद आपको उतनी ही अधिक पेंशन मिलेगी।
अटल पेंशन योजना
बुढ़ापे में किसी पर आर्थिक रूप से निर्भर न रहने के लिए अटल पेंशन योजना में निवेश करना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। सरकार की इस स्कीम में आप हर महीने 1000 से लेकर के ₹5000 तक की राशि पेंशन के रूप में प्राप्त कर सकते हैं। 1अक्टूबर 2022 से इसमें बदलाव किए गए हैं जिसके तहत इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले लोग इस स्कीम का फायदा नहीं उठा पाएंगे।
इस योजना में बैंक खाते के साथ 18 से 40 साल तक की उम्र में निवेश किया जा सकता है। इस योजना के अंतर्गत सदस्यता लेने वाले व्यक्ति को हर महीने 1000, 2000, 3000,4000 या ₹5000 की न्यूनतम पेंशन दी जाती है। अगर कोई 18 साल की उम्र में निवेश शुरू करता है तो 60 साल के बाद उसे हर महीने ₹5000 पेंशन दी जाती है जिसके लिए उसे 210 रुपए प्रति माह जमा करने होंगे।
सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम
यदि आप नियमित आय और टैक्स की छूट के लिहाज से देखें तो यह सरकारी स्कीम भी इसी लिस्ट में शामिल होगी। इसमें न्यूनतम ₹1000 और अधिकतम 30 लाख रुपए तक निवेश किया जा सकता है। यह अकाउंट 60 साल या उससे अधिक आयु के किसी भी व्यक्ति या किसी भी पति-पत्नी के साथ ज्वाइंट अकाउंट खोला जा सकता है।
सीसीएस खाते में जमा पर 80 सी के तहत टैक्स छूट का प्रावधान भी है। साथ ही आपको तिमाही ब्याज भी मिलता है। पिछले तिमाही पर इस योजना की ब्याज दर 7.6 फीसदी से बढ़ाकर 8 फ़ीसदी कर दी गयी है और हाल ही में स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में भी काफी बदलाव किया गया है। इसी क्रम में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम को लाभ देते हुए इस पर ब्याज दर 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.2 फ़ीसदी कर दी गयी है।
डाकघर मासिक योजना (MIS)
डाकघर मासिक बचत योजना को भी एक प्रकार की पेंशन योजना ही कहा जा सकता है। डाकघर मासिक बचत योजना की परिपक्वता अवधि 5 साल की होती है। सरकार की ओर से इस पर 7.4 फ़ीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इस योजना में एकमुश्त 5 लाख रुपए के निवेश पर आपको हर महीने 3,083 रुपए पेंशन के तौर पर दिए जाएंगे। इस हिसाब से देखे तो 5 साल में ब्याज से आपको 2,21,424 रुपए की शुद्ध कमाई होगी।