बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेस ऐसी है जिनका करियर काफी छोटा है जिन्होंने डेब्यू तो सुपरहिट फिल्म से किया लेकिन कुछ ही मूवीज के बाद वह फैंस का दिल नहीं जीत पाई। ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है जो फिल्म लव आज कल की एक्ट्रेस रह चुकी है अगर आप साल 2020 में आई सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की मूवी के बारे में सोच रहे है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योकि साल 2009 में आई दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की फिल्म लव आजकल की बात कर रहे है जिसमे एक गाना काफी हीट रहा इस फिल्म के गाने में हरलीन के रोल में एक एक्ट्रेस की सादगी ने फैंस का ध्यान खींच लिया था जो जिजैली मौनटियरो है।
आपको बता दे, इस फिल्म का हिस्सा रह चुकी जिजैली एक पूर्व ब्राजिलियन मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी है जिन्होंने लव आजकल के साथ में सुपरहिट बॉलीवुड में डेब्यू किया था लेकिन कुछ समय के बाद ही यह एक्ट्रेस एक्टिंग की दुनिया से गायब हो गयी थी। फिल्म लव आजकल के बाद उन्होंने साल 2011 में आई ऑल्वेज कभी कभी और साल 2013 में आई फिल्म प्रणाम वालेकुम में देखा गया।
आपको बता दे, 35 साल की Giselli Monteiro का लुक 14 साल में पूरी तरह बदल चुका है। हालांकि उनके चेहरे की सादगी आज भी फैंस का दिल जीतती हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहती हैं, Giselli Monteiro सोशल मीडिया पर बॉयफ्रेंड और फैमिली संग वेकेशन की तस्वीरें शेयर करती रहती है, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं। हालांकि कुछ लोग एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को पहचान नहीं पा रहे है कि यह व्ही एक्ट्रेस है।
साल 2009 में आई फिल्म में दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान और Giselli Monteiro के अलावा ऋषि कपूर, राहुल खन्ना, कवि शास्त्री अहम रोल में नजर आए थे। 35 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 120 करोड़ पार की कमाई की थी. जबकि गाने सोशल मीडिया पर आज भी छाए रहते हैं।
