गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है।मई के महीना शुरू होते ही गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडी जगह देखने लगते है। ऐसे में भारत में गर्मियों में कहा घूमने जाए या फिर बेस्ट जगह कौन सी है।तो आइए जानते है इन जगह के बारे में जो गर्मियों में मौसम में घूमने के लिए बेस्ट है।
गर्मियों में घूमने की सबसे अच्छी जगह कौन सी है ??
गर्मियों में घूमने के लिए कई जगह है,लेकिन ठंडी जगहों में अपनी लिस्ट में मनाली,शिमला,नैनीताल,ओली,कश्मीर,ऊटी,मसूरी आदि है।
जून में सबसे ठंडी जगह कौन सी है ??
जून में सबसे ठंडी जगह घूमने के अनुसार सिक्किम,लदाख,गंगटोक,कश्मीर जैसी जगह है जो आपको गर्मी में सर्दी का अहसास देगी।
सबसे ज्यादा घूमने वाली जगह कोनसी है ??
सबसे ज्यादा घूमने वाली जगहों में अपनी दिल्ली आती है,फिर आगर,जयपुर,दार्जिंग,कश्मीर,गोवा जैसी जगहों पर सबसे ज्यादा लोग घूमने के लिए जाते है। ।
भारत में गर्मियों में घूमने के लिए सस्ती जगह कोनसी है ??
गर्मियों में घूमने के लिए सस्ती जगह देख रहे तो आप गोवा,ऋषिकेश,एलेप्पीजयपुर,उदयपुर,दार्जिलिंग,पुष्कर,नैनीताल,लोनावला,जैसलमेर ,ऊटी जैसी कुछ जगह है जो आपको सस्ती पड़ेगी।