Rizta को एथर कम्युनिटी डे 2024 में लॉन्च किया जाएगा और कंपनी संभावित रूप से पेश के समय ही इसका प्राइस स्पेसिफिकेशन और अन्य जानकारी शेयर करेगी। रिज्टा के लिए परइ बुकिंग अब पुरे देश में शुरू हो गए है।वही ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का एम्पियर जल्द ही अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में लाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
एथर Rizta
एथर एनर्जी की दूसरी इलेक्ट्रिक पेशकश 6 अप्रेल 2024 को शोरूम में आने के लिए पूरी तरह तैयार है।इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता Rizta के नाम से अपना पहला फेमिली ई स्कूटर बाजार में लाएगा।बेहतरीन कंफर्ट और कई जबरदस्त फीचर्स के साथ ये मॉडल भरपूर जगह और बूट स्पेस का वादा करता है। Rizta को अथेर कम्युनिटी डे 2024 में पेश किया जाएगा और कंपनी संभावित तरीके से पेश के समय ही इसका प्राइस सपेसिफिकेशन और बाकि जानकारी शेयर करेगी। Rizta के लिए प्री बुकिंग अब पुरे देश में शुरू हो गयी है।
रिज़ता ई स्कूटर की कई डिटेल्स भी सामने आ चुकी है।यह एक बड़ी सीट के साथ आएगा जो सेगमेंट में सबसे बड़ी होगी।ऑफर में एक टचस्क्रीन भी होगी जो ड्राइवर के लिए इंस्टूमेंट कल्सटर के रूप में काम करेगी।इसे गूगल मैप्स और ऐथर स्टेक के नवीनतम वर्जन के साथ आना चाहिए जो ब्रांड का यूजर इंटरफेस है।
नई Ampere इलेक्ट्रीक स्कूटर
ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का एम्पियर जल्द ही अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में लाने के लिए पूरी तरह तैयार है।नए ई स्कूटर ने हाल में कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा पूरी की है और रस्ते में नेशनल रिकॉर्ड बनाया है।उम्मीद है की आगामी पेशकश 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित एनएक्सजी कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन स्पेक वर्जन होगी और एक पेपी मोटर और प्र्दशन के साथ कई तकनीक सवर्धन के साथ आएगी। एम्पियर ने अभी तक अपनी आगामी पेशकश के लॉन्च विवरण की घोषणा नहीं की है।