12 जनवरी को एक्शन सुपरहीरो फिल्म हनु मान दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है ,जिसमे तेजा सज्जा अपना अहम किरदार निभा रहे है। वंर्ता अय्यर,वरलक्ष्मी सारथकुमार,राज दीपक शेट्टी और विनय राय अहम किरदार में दिख रहे है।फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी प्यार मिल रहा है।इसी बीच फैंस की सोशल मिडिया पर जंग चीड़ गई है,जिसका कारण कम बजट में अच्छा वीएफक्स कहा जा रहा है.फैंस आदिपुरुष से बेहतर इस फील्म को बता रहे है।
हनुमान के बजट और गुणवत्ता की तुलना आदिपुरुष से हो रही है और लोगो का कहना है की टीम आदिपुरुष को हनुमान मेकर्स से सीखना चाहिए। एक यूजर ने लिखा जरूर सीखना चाहिए।एक अन्य ने लिखा हनु मान के आगे आदिपुरुष कुछ भी नहीं।बजट की बात करे तो हनुमान 55 करोड़ के लो बजट में बनी हुई है।पहले दिन इस फिल्म ने 20 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमी अपने नाम की है।जबकि दूसरे दिन लोहड़ी के मोके पर कमाई बढ़ी है।
फिल्म आदिपुरुष की बात करे तो यह 600 करोड़ के बजट में बनी प्रभास की फिल्म का डायरेक्शन ओम राउत ने किया था।वही इसका बॉक्स ऑफिस केवल 286.37 करोड़ रहा।जबकि 390 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन फिल्म ने किया।इसके कारण यह 2023 की फ्लॉप फिल्म साबित हुई।हनुमान को देखने के बाद फैंस का कहना है की कम बजट में भी अच्छी फिल्मे बनाई जा सकती है।