जिस एक्टर के बारे में आज हम बात कर रहे है उन्होंने अपने करियर में काफी ज्यादा रिजेक्शन झेला है जिम ट्रेनर से एक्टर बनाना आसान नहीं था लेकिन मन में एक जज्बा ठान लिया जाए तो उसे करना मुश्किल नहीं होता है इस एक्टर ने साल 2001 में टीवी में डेब्यू किया और साल 2005 में शादी की और इसके बाद में उनकी किस्मत में चार चाँद लग गए है क्या आप पहचान पाए ये एक्टर कौन है यदि नहीं तो आइए जान लेते है इनके बारे में।
कहते हैं आसानी से जीवन में कुछ नहीं मिला। अच्छे कर्म से ही अच्छे फल की प्राप्ति होती है। कई बार मेहनत का फल जल्दी मिल जाता है, तो कई बार सालों मेहनत करने के बाद भी कुछ अच्छा हाथ नहीं आता है ऐसा ही सिनेमा की दुनिया में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिनको काफी मेहनत के बाद बॉलीवुड या टीवी में एंट्री मिली। इसके सालों को जूते घिसने के बाद प्रोजेक्ट्स मिले, तो किसी ने अपनी मेहनत से नाम कमा लिया, तो कोई गुमनाम हो गया। आज आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पर्दे पर एंट्री के लिए काफी मेहनत की और फिर ऐसा चमत्कार हुआ कि उस एक्टर का नाम सिर्फ बॉलीवुड या साउथ में नहीं हॉलीवुड में भी फेमस है।

क्या आपको दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले शो ‘आक्रोश’ के इंस्पेक्टर सचिन कुलकर्णी याद हैं ? जी हां हम यहाँ जिसकी बात कर है वह कोई और नहीं बल्कि एक्टर शरद केलकर है। इस शो तो उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली है। लेकिन ‘उतरन’ और ‘एजेंट राघव’ जैसे शो से घर-घर तक पहचान बनाई, फिर ‘तान्हा जी’ और ‘लक्ष्मी’ जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग से लोगों को चौंका दिया।
शरद केलकर आज साउथ के सुपरस्टार्स राम चरण, प्रभास, वरुण तेज और नानी का आवाज बन चुके हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बचपन में वो खुलकर बोल भी नहीं पाते थे। शरद बचपन के दिनों में स्पीच डिसऑर्डर से पीड़ित थे और हकालकर बोलते थे, जिसके वजह से लोग उनकी खूब मजाक बनाते थे, लेकिन बचपन में वो खुलकर बोल भी नहीं पाते थे। शरद बचपन के दिनों में स्पीच डिसऑर्डर से पीड़ित थे और हकालकर बोलते थे। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया है।

शरद केलकर एक जिम ट्रेनर के तौर पर काम किया करते थे लेकिन ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने फिटनेस में करियर बनाने की ठानी और खुद का जिम ग्वालियर में खोला था फिर एक बार वो अपने कजिन से मिलने मुंबई आए हुए थे, यहीं पर उन्हें एक शो में रैंप वॉक करने का ऑफर मिला था।

इसे भगवान की मर्जी मानते हुए एक्टर ने आगे बढ़े और ग्रासिम मिस्टर इंडिया के फाइनलिस्ट बन चुके है इसके साथ ही अचानक सुर्खियों में आए शरद को टीवी इंडस्ट्री से भी ऑफर मिलने शुरू हुए तो उनका करियर पटरी पर चल पड़ा। साल 2005 में उन्होंने एक्ट्रेस कीर्ति गायकवाड से शादी की और शादी के बाद उनके जिंदगी में जबरदस्त चमत्कार हुआ।
टीवी में काम करने के साथ उन्होंने बॉलीवुड में काम करने फैसला किया और एक्टर ने फिल्म ‘हलचल’ से करियर की शुरुआत की और साल 2023 तक 30 फिल्मों में काम किया. इसमें हिंदी, मराठी और तेलुगु फिल्में शामिल हैं।