IRCTC Updates : हाल ही के दिनों में एकदम से मौसम के बदलाव के कारण यातायात बहुत बाधित हो रहा है। एकदम से घना कोहरा छाने लगा है जिससे कि यातायात की स्पीड में ब्रेक लग गए है। खासकर ट्रेने प्रभावित होने से यात्रियों को स्टेशन पर काफी इंतजार करना पड़ रहा है। हाल ही में भारतीय रेलवे ने अपनी 20 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करने वाले है तो घर से निकलने से पहले जान लें कौन-कौन सी ट्रेन (canceled trains today) हो गई है कैंसिल…
दिल्ली का कोहरा हर साल ही चर्चा का विषय रहता है। यहां एकदम से कोहरे का कहर शुरू हो गया है। कोहरे के कारण यातायात बाधित होना तो लाजमी ही है। इसी के चलते ट्रेने भी काफी प्रभावित हो रही है। हाल ही में अपडेट सामने आ रहा है कि भारतय रेलवे ने 20 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल (cancelled trains updates) कर दी है। केवल इतना ही नही, कुछ ट्रेनों के देरी से चलने के आसार भी जताए जा रहे है। दिल्ली में लगातार बढ़ती ठंड और कोहरे से यातायात परिवहन प्रभावित हो रहा हैं। कोहरे और प्रदूषण के कारण विजिबिटिली लगभग ना के बराबर (list of cancel trains today) है।
हालांकि फिर भी फ्लाइंग सर्विस थोड़ी देरी से ही सही, लेकिन ऑपरेशनल ही है। दिल्ली एनसीआर में कोहरे (Delhi NCR weather updates) की स्थिति को देखते हुए IRCTC ने एक 20 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया (trains cancel in Delhi) है, वहीं 28 ट्रेनें देरी से चलने वाली हैं। बता दें कि दिल्ली AQI ‘सिवियर प्लस’ स्तर तक गिर गया (Delhi AQI) है। इसके साथ ही सोमवार की सुबह कोहरे के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुईं और रुकावट के कारण देरी हुई थी। आइए इसके बारे में जानते हैं।
भारतीय रेलवे ने कैंसिल की 20 से ज्यादा ट्रेनें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR latest updates) में कोहरे के चलते IRCTC ने 20 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गईं। आइए चेक कर लें इन कैंसिल और देरी से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट…
11265 – जेबीपी एबीकेपी एक्सप्रेस जबलपुर-अंबिकापुर
11266- एबीकेपी जेबीपी एक्सप्रेस अंबिकापुर-जबलपुर
11751- रीवा CHRM EXP रीवा-चिरमिरी
11755- एनआईटीआर रेवा एक्सप्रेस नेताजी सुभाष-रीवा
12266- दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस जम्मू तवी – दिल्ली सराय रोहिल्ला
14505- ASR- NDLS एक्सप्रेस अमृतसर – नंगल बांध
14506- NDLS – ASR एक्सप्रेस नंगल बांध – अमृतसर जंक्शन
14605-यॉर्क जाट एक्सप्रेस योग नगरी ऋषिकेश – जम्मू तवी
14661- शालीमार मालानी बाडमेर-जम्मू तवी
14662- शालीमार मालानी जम्मू तवी -बाड़मेर
15103- बीएसबीएस इंटरसिटी गोरखपुर-बनारस 18-11-2024 रद्द
15611-आरएनवाई एससीएल एक्सप्रेस रंगिया जंक्शन – सिलचर
15612- एससीएल आरएनवाई एक्सप्रेस सिलचर – रंगिया जंक्शन
15617- गुवाहाटी डीएलसीआर एक्सप्रेस गुवाहाटी-दुल्लाबचेर्रा
18204- बेतवा एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल – दुर्ग
18247- बीएसपी रीवा एक्सप्रेस बिलासपुर जं. – रीवा
18248- रीवा बीएसपी एक्सप्रेस रीवा – बिलासपुर जंक्शन
20927- पीएनयू भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस पालनपुर – भुज
20928- भुज पीएनयू सुपरफास्ट एक्सप्रेस भुज – पालनपुर
22429- दिल्ली पीटीके एक्सप्रेस दिल्ली जं. – पठानकोट
52539 -एनजेपी डीजे एसी पास न्यू जलपाईगुड़ी – दार्जिलिंग
3265 -किउल आरजीडी एसपीएल किउल जंक्शन – राजगीर
3266 -आरजीडी किउल एसपीएल राजगीर-किऊल जंक्शन
3313 – आरजेपीबी गया एसपीएल राजेंद्र नगर-गया जंक्शन
समय से कुछ देरी से चलेंगी ये ट्रेनें
12801 पुरुषोत्तम सुपरफास्ट पुरी – नई दिल्ली
20805 एपी एक्सप्रेस सिकंदराबाद – नई दिल्ली
12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस पटना – नई दिल्ली
15014 रानीखेत एक्सप्रेस रानीखेत – नई दिल्ली
12414 जाट अजमेर एक्सप्रेस जम्मू तवी – अजमेर
14034 जम्मू मेल जम्मू तवी – नई दिल्ली
19019 बीडीटीएस एचडब्ल्यू एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस – हरिद्वार
12456 बीकानेर डीईई एक्सप्रेस बीकानेर – नई दिल्ली
15910 अवध असम एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ – नई दिल्ली
12138 पंजाब मेल अमृतसर – नई दिल्ली
12402 डीडीएन कोटा एसी एक्सप्रेस देहरादून – कोटा
12415 आईएनडीबी एनडीएलएस एक्सप्रेस इंदौर – नई दिल्ली
12447 यूपी संपर्क क्रांति लखनऊ – नई दिल्ली
19701 सैनिक एक्सप्रेस जोधपुर – नई दिल्ली’
19031 योगा एक्सप्रेस हरिद्वार – नई दिल्ली
12919 मालवा एक्सप्रेस इंदौर – नई दिल्ली
15707 KIR ASR एक्सप्रेस KIR – अमृतसर
11905 AGC HSX एक्सप्रेस आगरा – होशंगाबाद
11057 CSMT ASR एक्सप्रेस मुंबई CSMT – अमृतसर
14054 हिमाचल एक्सप्रेस शिमला – नई दिल्ली
12450 गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस मडगांव – नई दिल्ली
12446 उत्तर एस क्रांति लखनऊ – नई दिल्ली
22402 MCTM DEE AC एक्सप्रेस MCTM – देहरादून
12312 नेताजी एक्सप्रेस कोलकाता-नई दिल्ली
11906 एचएसएक्स एजीसी एक्सप्रेस होशंगाबाद-आगरा
18310 जाट एसबीपी एक्सप्रेस जम्मू तवी – संबलपुर
12426 जम्मू राजधानी एक्सप्रेस जम्मू तवी-नई दिल्ली
20808 हीराकुंड एक्सप्रेस विशाखापत्तनम-नई दिल्ली