उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में जाम की बड़ी समस्या को देखते हुए सरकार ने नया प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है जिसके तहत 29 किलोमीटर लंबा रिंग रोड का निर्माण किया जाने वाला है।
नहीं नहीं इस प्रोजेक्ट के साथ आठ अंडर पेस्ट और चार रेलवे ओवर बिजली बनाए जाने की बात निकाल कर सामने आई है. बता दो उत्तर प्रदेश की सरकार ने इस पूरे प्रोजेक्ट का जिम्मा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को दिया है, और रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रोजेक्ट की कुल लागत लगभग 13 अरब रुपया तक बताई जा रही है.
आपको बताना इस प्रोजेक्ट पर कुछ ऐसे तरीके से काम किया जा रहा है जिससे शहर में आने वाले वाहन और शहर से जाने वाले वाहनों को ट्रैफिक से छुटकारा मिल सके.
पहले और दूसरा रिंग रोड
आपको बता दूं रिंग रोड का निर्माण शहर में ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए बनाया जा रहा है. आपको बता दूं पहले रिंग रोड गोंडा लखनऊ मार्ग से निकलेगा और इसकी कुल लंबाई लगभग 9 किलोमीटर तक बताई जा रही है.
बता दो यह रिंग रोड कुछ गांव से होकर निकलेगा जिसका नाम हम बताने जा रहे हैं, कटहा घाट, झंझरी, मुरावनपुरवा, वैसनपुरवा, चकसनिया, बनघुसरा, झलिया, बालपुर, नकहा वसंत, ठकुरापुर, गोगिया, चांदपुर, नरायनपुर मर्दन, हडियागाड़ा, धानीगांव, सरैया, खिराभा होते हुए अयोध्या रोड से जुड़ेगा
और दूसरा रिंग रोड बलरामपुर को मार्ग से होकर निकलेगा, आपको बता दूं यह रोड उतरौला रोड से होते हुए अयोध्या रोड को जोड़ेगा, आपको बता दूं यह रोड 9.30 किलोमीटर लंबा होगा, यह रोड कई सारे गांव से होकर गुजरेगा जिनका नाम गुलरिहा, इंदिरापुर, तुर्काडीहा, रौतावा, महादेव, तुरकौलिया, सोनी हरलाल, बहलोलपुर, पूरे तिवारी मांदे, व परसापुर से होकर गुजरेगा.