गाजीपुर से जमानियां सैयदराजा तक जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 24 की विशेष मरम्मत और सुंदरीकरण को भारतीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। मंत्रालय ने इस परियोजना के लिए 53 करोड़ रुपये की धनराशि भी जारी कर दी है।
गाजीपुर-जमानियां एनएच.24 की मरम्मत को 53 करोड़ मंजूर
एनएचएआई के परियोजना निदेशक प्रवीण कटियार के अनुसार, 56 किलोमीटर लंबे इस राजमार्ग की मरम्मत का काम गुड़गांव की एक कंपनी को सौंपा गया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, एक सप्ताह में काम शुरू हो जाएगा। और इसे जनवरी 2026 तक पूरा किया जाना प्रस्तावित है। एनएचएआइ की ओर से मरम्मत कार्य का टेंडर आदि प्रक्रिया पूर्ण कर लिया गया है। इसके तहत बिटमिन और सरफेस काम होने के साथ ही पैच व पीचिंग भी होगा। एनएचएआइ के परियोजना निदेशक प्रवीण कटियार ने बताया कि 56 किमी लंबे इस राजमार्ग का 53 करोड़ रुपये में मरम्मत होगा। यह कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा। कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया है कि समय के अंतर्गत कार्य को पूर्ण करें। सभी कागजी कार्रवाई भी पूर्ण कर ली गई है। गुड़गांव की एक कंपनी से इस कार्य को अगले माह शुरू करा दिया जाएगा।
इस राजमार्ग की मरम्मत हो जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री रहे राजनाथ सिंह ने वर्ष 2002 में सैयदराजा जमानिया मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया था। लोगों की मांग पर वर्ष 2019 में वर्तमान भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गाजीपुर में मार्ग को फोरलेन बनाने की घोषणा की थी। अब इस सड़क निर्माण की तैयारी तेज हो गई है। सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है। फोरलेन सड़क बनाने के लिए पहले किए गए सर्वे में कंदवा, कम्हरिया, कोरमी, पई, असना, कोदई, तलासपुर और जमानिया गांव का चयन किया गया था। पर बाद में किए गए सर्वे में मार्ग को बदलकर लोकमनपुर रेवसा से होकर बेलगहना, घोसवा, इमिलिया, बरडीहा होकर सिकठा, सिसौड़ा, जिगना घाट से करंडा ब्लॉक व महाराजगंज होते हुए कर दिया गया है। नई परियोजना में जर्जर पुलियों की मरम्मतए रेडियम युक्त सुरक्षा संकेतक, रंग.रोगनए क्रॉस बैरियर और विशेष तकनीक से सड़क की मरम्मत का काम किया जाएगा। इस राजमार्ग के दोनों ओर लगभग 100 से अधिक गांव बसे हुए हैं। मरम्मत के बाद न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि दुर्घटनाओं पर भी प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा।
2026 तक होगा पूरा
दशकों पुराने इस राजमार्ग पर प्रतिदिन लगभग 10,000 से अधिक छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है। अत्यधिक वाहन दबाव के कारण सड़क कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे दुर्घटनाएं आम बात हो गई हैं। करीब 15 वर्ष पूर्व भी इस मार्ग की मरम्मत कराई गई थी, लेकिन निम्न गुणवत्ता के कारण यह अधिक समय तक नहीं टिक पाई। रवींद्र जायसवाल ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि जिन कार्यों का आज शिलान्यास किया गया है उन कार्यों को युद्ध स्तर पर अभियान चला कर गुणवत्ता के साथ के साथ तत्काल पूर्ण कराए।
इसमें सिकरौल वार्ड में इंटरलाकिंग, सरसौली वार्ड में जयप्रकाश नगर कालोनी मीरापुर बसही में इंटरलाकिंग का कार्य, पांडेयपुर वार्ड अंतर्गत पार्वती नगर कालोनी टकटकपुर में ड्रेन का निर्माण कार्य, विराट नगर कालोनी पांडेयपुर में इंटरलाकिंग, सारनाथ मवईया शान्ति नगर कालोनी में सड़क निर्माण, पहडिया में चौरा माता मंदिर पर इंटरलाकिंग निर्माण कार्य आदि शामिल हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग-24 की हालत कुछ जगहों पर एकदम दयनीय हो गई है। बारिश के दिनों में हालत एकदम खराब हो जाती है। रजदेपुर तिराहा से लेकर सुहवल के मेदनीपुर तक सड़क की हालत और खराब है। जगह-जगह गड्ढे हो जाने से आए दिन हादसे भी हो रहे हैं। वहीं इस एनएच पर अधिक ट्रैफिक होने व खराब सड़क के कारण जाम भी लगा रहता है। इसके मरम्मत को लेकर काफी दिनों से स्थानीय नागरिक शिकायत करते आ रहे थे। वहीं वाराणसी जिले में स्टांप व न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री रवींद्र जायसवाल ने शनिवार को शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में 1.90 करोड़ की लागत की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। ये कार्य डूडा और वीडीए से स्वीकृत हैं।