UP News : उत्तर प्रदेश प्रयागराज महाकुंभ के समापन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 75 हजार पुलिस कर्मियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और 10 हजार रुपए बोनस देने की घोषणा की, सफाईकर्मियों को 16 हजार रुपए मिनिमम सैलरी और 10 हजार रुपए बोनस मिलेगा। पुलिसकर्मियों के लिए सौगात से पहले सीएम योगी ने सफाई कर्मचारियों, रोडवेज कर्मचारियों और नाविकों से संवाद किया और उनके लिए कई घोषणाएं कीं।
योगी आदित्यनाथ का तोहफा
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, महाकुम्भ 2025 प्रयागराज की पूर्णाहुति के उपरांत यूपी पुलिस और विभिन्न सुरक्षा बल के कार्मिकों के साथ संवाद किया एवं बड़ा भोज कार्यक्रम में सहभाग किया। हमारे सुरक्षा बल के कर्मठ कार्मिकों के सामूहिक प्रयास का ही परिणाम है कि जितनी बड़ी चुनौती थी, उतनी ऊंची चोटी पर महाकुम्भ 2025 का आयोजन पहुंचा है। सुरक्षित और सुव्यवस्थित महाकुम्भ को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने में सहयोगी सभी प्रतिबद्ध पुलिस एवं विभिन्न सुरक्षा बलों के अधिकारियों और जवानों को हृदय से बधाई! सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ में 75 हजार पुलिसकर्मियों, पीएसी, अर्धसैनिक बलों, पीआरडी जवानों, होमगार्डों ने ड्यूटी दी है। इन सभी को महाकुंभ सेवा मेडल और प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। अराजपत्रित पुलिसकर्मियों को दस-दस हजार का बोनस दिया जाएगा। सभी को एक-एक हफ्ते की छुट्टी भी दी जाएगी।
सीएम योगी ने यह भी कहा कि यह छुट्टी एक साथ नहीं मिल सकेगी। फेज वाइस छुट्टी मिलेगी। सीएम योगी ने यह भी कहा कि महाकुंभ भले ही खत्म हो गया है लेकिन यहां पर पुलिस की ड्यूटी अभी कुछ दिन और जारी रहेगी। इससे पहले सीएम योगी ने सफाई कर्मचारियों, स्वास्थ्यकर्मियों, रोडवेज के बस चालकों के लिए भी बोनस का ऐलान किया। नाविकों के लिए भी कई घोषणाएं की गईं। सीएम योगी ने कहा कि नाव चालकों को सरकार विशेष सुविधाएं देगी, जिसके तहत पहले नाविकों का रज्ट्रिरेशन किया जाएगा। इसके बाद नाव के लिए पैसा और पांच लाख रुपए तक बीमा कवर की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ के भव्य, दिव्य और सफल आयोजन में नाविकों के योगदान की सराहना की और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
आस्था और अर्थव्यवस्था का ऐसा अनोखा संगम दुनिया में कहीं नहीं दिखा
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुम्भ में जो भागीदार बना होगा, वहीं महाकुम्भ की महत्ता के बारे में बता पाएगा। किसी कोने में बैठकर अथवा द्वेष भावना से टिप्पणी करना अलग विषय है। कहा कि प्रयागराज में 25 लाख लोगों के ठहरने की क्षमता है, वहां रोजाना डेढ़ से दो करोड़ लोगों का आगमन हो रहा था। मौनी अमावस्या पर दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। हालांकि पुलिस ने एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के साथ मिलकर मात्र 15 से 20 मिनट में सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने का काम किया। महाकुम्भ में कहीं भी आग लगने को दस मिनट में कंट्रोल किया गया। सीनियर पुलिस अधिकारी खुद ट्रैफिक कंट्रोल के लिए सड़क पर उतरे।
उन्होंने पीएम मोदी के दिव्य.भव्य और डिजिटल कुंभ के थीम की चर्चा करते हुए कहा कि यह आयोजन भारत की सांस्कृतिक समृद्धि और आर्थिक प्रगति का प्रतीक बन गया है, उन्होंने महाकुंभ की आलोचना करने वालों को भी खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि जो महाकुंभ का भागिदार बना होगा, वही इसके स्किल और स्केल के बारे में समझ पाएगा, किसी कोने में बैठकर विद्वेष भाव से टिप्पणी कर देना आसान बात है। उन्होंने महाकुंभ के दौरान पुलिसकर्मियों के धैर्य और शालीनता की प्रशंसा की और कहा कि कई बार कुछ लोग जवानों को धक्का भी दे देते थे, तब भी हमारे जवानों ने सहनशीलता का परिचय दिया।