भारत में सबसे मशहूर पेमेंट सुविधा के रूप में UPI उभरी है और इसका इस्तेमाल आज ₹2 के पेमेंट से लेकर लाखों के पेमेंट इस्तेमाल तक के लिए किया जा रहे हैं. यूपीआई पेमेंट सुविधा के ऊपर लोन सुविधा के लिए ULI भी लॉन्च किया जा चुका है और सरकार इसे भी उतनी ही पॉपुलर होने की उम्मीद कर रही है.
अब कुछ और नया होने जा रहा है UPI में.
रिजर्व बैंक आफ इंडिया के गाइडलाइन के अनुसार अब यूपीआई पेमेंट सुविधा में UPI LITE को और ज्यादातर Priority देने की तैयारी की जा रही है. इस सुविधा के जरिए लोग ₹500 तक के पेमेंट को बिना किसी यूपीआई पिन के इंसटैंटली कर सकते हैं.
अब इस सुविधा में आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार ऑटोमेटिक टॉप अप की व्यवस्था की जाएगी. इसके जरिए एक खास राशि से बैलेंस यूपीआई लाइट वॉलेट में काम होने के उपरांत अपने आप रिचार्ज चुने गए बैंक से हो जाएगा.
इससे छोटे पेमेंट और आसानी से किया जा सकेंगे और बार-बार बैंक स्टेटमेंट में हर छोटे पेमेंट को दर्ज करने की आवश्यकता नहीं होगी.