ट्रेकिन के शौकीन है और अभी तक केदारनाथ ट्रेक नहीं किया,तो आप इस मौसम में यहाँ जाने घूमने की प्लालिंग कर सकते है।सर्दियों में केदारनाथ ट्रेक की बात ही अलग होती है।उस दौरान यहाँ चारो और बर्फ ही बर्फ दिखाई देती है,लेकिन कई बार इसी कारण से ट्रेकिंग के दौरान कई समस्याओ का सामना करना पड़ता है।यहाँ के आसपास की घाटियों के खूबसूरत नज़ारे ट्रेकिंग के एडवेंचर की और शानदार बनाने का काम करते है।
केदारनाथ उत्तराखंड का लोकप्रिय ट्रेकिंग
उत्तराखंड की इस ट्रेकिंग के लिए पुरे साल की सैलानी आते रहते है ,लेकिन इस में इनकी संख्या कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है।समुंद्र ताल से लगभग 12500 फिट की उचाई का रास्ता बहुत ही मनमोहक है।सबसे टॉप से सूर्योदय और सूर्यास्त का ऐसा नजारा देखने को मिलेगा जिसे आप कभी नहीं भूल पाएगे।
केदारनाथ ट्रेकिंग के लिए जरुरी तैयारी
बहुत भारी बेग लेकर चढ़ने की कोशिश न करे। गर्म कपड़े साथ रखना नहीं भूले।सनस्क्रीम और धुप वाले चश्मे बहुत ज्यादा जरुरी है।ट्रकिंग के लिए अच्छी कवालिटी के जूते पहने।मानसून में केदारनाथ जाना बिलकुल सही ऑप्शन नहीं है।